रायसेन जिला अस्पताल में बिजली की वायरिंग में शॉर्ट सर्किट हो गया। जिससे तेज आवाज के साथ चिंगारियां निकलने लगी। आवाज को सुन जिला अस्पताल में मौजूद गार्ड और कुछ लोग मौके पर पहुंचे। इस दौरान आफर-तफरी मच गई। हालांकि गार्ड की सूझबूझ से फायर से शॉर्ट सर्किट से निकल रही चिंगारियां पर काबू पर लिया गया। गनीमत रही कि समय रहते शॉर्ट सर्किट की जानकारी लगते ही इस पर काबू पा लिया गया नहीं तो बड़ी दुर्घटना घट सकती थी। घटना के दौरान कई लोग अपने मोबाइल से वीडियो बनाते रहे। जिला अस्पताल के सिविल सर्जन डॉक्टर अनिल ओढ़ ने बताया वायरिंग लूज होने के कारण शॉर्ट सर्किट हुआ था। सही समय पर गार्ड ने हालात पर काबू पा लिया। जिला अस्पताल के बिजली इंजीनियर को निर्देश दे दिए हैं। उनके द्वारा बिजली की लाइन में सुधार कार्य किया जा रहा है।