मऊगंज कलेक्टर की पहल:सड़क पर घूम रहे आवारा पशुओं को पकड़कर गौशाला भेजने के लिए अभियान शुरू

Uncategorized

शनिवार को मऊगंज कलेक्टर अजय श्रीवास्तव ने कैटल कैचर से आवारा पशुओं को गौशाला भेजने के अभियान की शुरुआत दुबगवा से की। बता दें कि जिले में आवारा पशु प्रशासन और आमजन के लिए एक बड़ी समस्या चुनौती बने हुए हैं। जिसके कारण जहां एक ओर किसानों की फसल तबाह हो रही हैं। वहीं दूसरी ओर सड़कों पर जमा गोवंश के झुंड से आए दिन दुर्घटनाएं हो रही है। इसे लेकर शनिवार को मऊगंज कलेक्टर अजय श्रीवास्तव ने एक गोवंश को पकड़ने अभियान की शुरुआत की। इसके लिए नगर निगम रीवा से पशु वाहन लाकर सड़क पर घूम रहे आवारा मवेशियों को गौशाला भेजने की शुरुआत की गई। लोग भी पशुओं को गौशाला पहुंचाने में प्रशासन का सहयोग कर रहे हैं। कलेक्टर अजय श्रीवास्तव ने बताया कि प्रशासन का पूरा प्रयास हैं कि आवारा पशुओं को व्यवस्थित स्थान पर पहुंचाया जाए। जिससे किसानों की फसल को बचाया जा सकेगा और सड़कों पर हो रही दुर्घटनाओं को भी कम किया जा सकेगा। इस अवसर पर मऊगंज नगर परिषद अध्यक्ष बृजवासी पटेल, मऊगंज एसडीएम बृजेंद्र कुमार पांडेय, तहसीलदार सौरव मरावी, दीपक तिवारी के साथ ग्रामीण उपस्थित रहे।