ब्रह्म मुहूर्त में भगवान शिव का रुद्राभिषेक:मां दुर्गा धाम शक्तिपीठ मंदिर में हरियाली अमावस्या पर होगा भोलेनाथ का अलौकिक श्रृंगार

Uncategorized

मां दुर्गा धाम शक्तिपीठ मंदिर में भगवान शंकर के प्रिय सावन माह में विभिन्न धार्मिक अनुष्ठान का आयोजन लगातार किया जा रहा है। श्रद्धालु भी अपने भगवान को मनाने के लिए विभिन्न प्रकार से जतन कर रहे हैं। मंदिर के पुजारी वेदांत तिवारी एवं पंडित बाल गोविंद पांडे सुबह 4 बजे से ही भगवान भोलेनाथ व उनके परिवार का प्रतिदिन रुद्राभिषेक करा रहे हैं। जिसमें बड़ी संख्या में भक्त शामिल हो रहे हैं। 4 अगस्त को हरियाली अमावस्या के मौके पर भगवान शंकर का अलौकिक श्रृंगार कर रुद्राभिषेक के साथ-साथ विशेष पूजा संपन्न की जाएगी। मंदिर परिसर में पूरी श्रद्धा और भक्ति के साथ भक्तगण भगवान की पूजा एवं जाप कर भगवान भोले का आशीष प्राप्त करते हैं। शाम 4:00 बजे से महिला मंडल द्वारा भगवान शंकर का अलौकिक श्रृंगार कर उनकी पूजा आरती संपन्न की जाती है। मंदिर के प्रचार सचिव अनिल ठाकुर ने बताया कि सावन माह के पावन अवसर पर दुर्गा धाम शक्तिपीठ मंदिर में भक्तों को प्रतिदिन महा रुद्राभिषेक कराए जाने की पूरी व्यवस्था है। साथ ही शाम 7 बजे से सुंदरकांड का आयोजन प्रतिदिन संपन्न किया जा रहा है। जिसमें यहां के लोग उत्साहपूर्वक सम्मिलित होकर धर्म का लाभ वर्जित कर रहे हैं।