फ्रेंडशिप डे के लिए सजा बाजार:फ्रेंडशिप बैंड की जगह रिंग्स, नाम वाले सामान ग्राहकों की पसंद; बाजार में इस बार क्या नया, देखें…

Uncategorized

रविवार को फ्रेंडशिप डे मनाया जायेगा। इसको लेकर बाजार सज गए हैं। दुकानों पर फ्रेंडशिप बैंड सहित अन्य सामान खरीदने बड़ी संख्या में युवा पहुंच रहे हैं। हालांकि, पिछले कुछ वर्षों में फ्रेंडशिप डे के क्रेज में थोड़ी कमी जरूर आई है। इसके बावजूद भी दुकानों पर ग्राहकों की संख्या अच्छी खासी है। इस बार कई नए प्रोडक्ट भी बाजार में आए हैं। बता दें कि हर वर्ष के अगस्त महीने के पहले रविवार को फ्रेंडशिप डे मनाया जाता है। इस दौरान दोस्त एक दूसरे को फ्रेंडशिप बैंड बांधकर मित्रता दिवस की बधाई देते हैं। साथ ही अपने दोस्तों के साथ पिकनिक स्पॉट पर भी सेलिब्रेट करने जाते हैं। इसके अलावा कुछ लोग मूवी देखकर, लंच और डिनर पार्टी कर फ्रेंडशिप डे सेलिब्रेट करते हैं। बैंड की जगह दूसरे प्रोडक्ट का क्रेजशहर में गिफ्ट आइटम की दुकान चलाने वाले संचालक ने बताया कि पिछले कुछ समय से बैंड की डिमांड कम हुई है। उसके अलावा दूसरे प्रोडक्ट की डिमांड बढ़ी है। इसलिए इस बार फ्रेंडशिप बैंड कम ही मंगाए हैं। उनकी जगह फ्रेंडशिप रिंग, कपल रिंग, कपल बैंड मंगाए गए हैं। यह दो के समूह में आए हैं, ताकि दोनों दोस्त एक जैसा रिंग या बैंड पहनें। इसके अलावा फ्रेंडशिप कप, फोटो फ्रेम, कस्टमाइज्ड प्रोडक्ट्स की भी डिमांड बढ़ी है। प्रोडक्ट्स पर दोस्त का नाम या फिर उसके लिए कोई मेसेज लिखवाकर गिफ्ट किया जा रहा है। ऑनलाइन गिफ्ट्स का ज्यादा क्रेज दुकान संचालक ने बताया कि समय के साथ चीजें बदली हैं। अब ग्राहक ऑनलाइन शॉपिंग पर भी ज्यादा जोर दे रहे हैं। इसलिए अब दुकानों पर सामान की डिमांड पहले के मुकाबले घटी है। वहीं फ्रेंडशिप डे मनाने का क्रेज भी कम हुआ है। आजकल लोग अपने कामों में इतने व्यस्त हैं कि वह इन सब में ध्यान नहीं देते हैं।