शहर के पिकनिक स्पॉट तेलिया तालाब पर एक सांप घुस आने से हड़कंप मच गया। यहां घूमने आए लोग इधर उधर भागने लगे। इसी दौरान किसी ने स्नेक एक्सपर्ट कमल दास को फोन लगाकर बुलाया। सांप तेलिया तालाब के इलेक्ट्रिक ऑपरेट करने वाले रूम में घुस गया। जहां से सर्प मित्र ने उसे रेस्क्यू कर लिया। अब इसे वापस जंगल मे छोड़ा दिया जाएगा। गौरतलब है कि बरसात के दिनों में स्नेक बाइट के मामले ज्यादा सामने आते है। शहर का एकमात्र पिकनिक स्पॉट तेलिया तालाब पर सुबह से शाम तक पर्यटकों की भीड़ रहती है। ऐसे में इन दिनों बारिश के मौसम में घूमने जाने वाले आमजन को सतर्क रहने की जरूरत है। स्नेक एक्सपर्ट कमल दास ने बताया कि बारिश के दिनों में ध्यान रखें और अगर कही सर्प नजर आए तो उसे नुकसान पहुंचाए बिना सर्प मित्र को बुलाए ।