उज्जैन रेलवे स्टेशन पर दिल्ली पुलिस की ड्रेस पहले युवक को पकड़ा है। वह प्लेटफॉर्म पर घूमते और वेटिंग हॉल में काफी देर तक बैठा रहा। जब आरपीएफ ने उसे पकड़ा, तो खुद को दिल्ली पुलिस में अफसर बताया। पता करने पर असलियत सामने आ गई। इसके बाद उसे जीआरपी को सौंप दिया गया। शुक्रवार रात गश्त के दौरान दिल्ली पुलिस के सब इंस्पेक्टर की नकली वर्दी पहने युवक को पकड़ा। उसके पास से फर्जी आईडी कार्ड भी जब्त किया गया। आरपीएफ ने बताया कि उपनिरीक्षक योगेंद्र पटेल, कमल सिंह व मनोज मीना और एंटी हाॅकिंग टीम के मोहम्मद अयाज खान और धनसिंह मीण द्वारा एक व्यक्ति जो दिल्ली पुलिस सब इंस्पेक्टर की वर्दी पहने था। संदिग्ध अवस्था में प्लेटफार्म नंबर एक पर घूमते पाया। उसे RPF पोस्ट लाकर पूछताछ की। आरोपी ने अपना नाम पारस सक्सेना (24) पिता दुष्यंत सक्सेना निवासी शाहदरा नई दिल्ली बताया। सख्ती से पूछताछ करने पर उसने किसी भी शासकीय विभाग में कार्यरत नहीं होना बताया। गृह मंत्रालय का ID भी मिला युवक के पास केंद्र सरकार गृह मंत्रालय का अस्सिटेंट सेक्शन ऑफिसर पद लिखा फर्जी पहचान पत्र, काले रंग का नकली वॉकी-टॉकी और वॉकी टॉकी जैसा दिखने वाला मोबाइल फोन जब्त किया गया है। इसके अलावा, पारस सक्सेना नाम का पासपोर्ट, आधार कार्ड मिला है। अब जीआरपी पता लगाने में लगी है कि आरोपी वारदात तो नहीं की है।