टीकमगढ़-झांसी हाईवे पर शुक्रवार देर रात कार अनियंत्रित होकर दुर्घटनाग्रस्त हो गई। हादसे में कार में सवार दो युवक बुरी तरह फंस गए। राह चलते लोगों ने कार का दरवाजा तोड़कर दोनों को बाहर निकाला। 108 एंबुलेंस से दोनों को जिला अस्पताल भेजा गया। जहां डॉक्टरों ने एक युवक को मृत घोषित कर दिया। आज जिला अस्पताल में मृतक का पीएम हो रहा है। अस्पताल चौकी प्रभारी नन्हे सिंह ने बताया कि देर रात करीब 1:30 बजे झांसी हाईवे पर देहात थाना क्षेत्र के पारागढ़ तालाब के पास up 78 सीजे 7323 नंबर होंडा सिटी कार अनियंत्रित होकर दुर्घटनाग्रस्त हो गई। हादसे के दौरान कार में 30 वर्षीय मुईन खान और 29 वर्षीय फैजल खान सवार थे। दोनों युवक कार में बुरी तरह फंस गए थे। हाईवे पर जा रहे लोगों और आसपास के लोगों की मदद से कार का दरवाजा तोड़कर दोनों को बाहर निकाला गया। साथ ही 100 डायल और 108 एंबुलेंस को सूचना दी गई। दोनों को देर रात जिला अस्पताल लाया गया। चेकअप के बाद डॉक्टरों ने मुईन खान को मृत घोषित कर दिया और फैजल को गंभीर हालत में आईसीयू में भर्ती किया गया है। कानपुर से टीकमगढ़ आ रहे थे दोनों युवक पुलिस ने बताया कि दोनों युवक कानपुर के निवासी हैं। वे अपने रिश्तेदार के घर टीकमगढ़ आ रहे थे। इसी दौरान सड़क पर बैठे जानवरों को बचाने के चक्कर में कार अनियंत्रित होकर दुर्घटनाग्रस्त हो गई। घटना में घायल फैजल से पूछताछ के बाद पुलिस ने उनके परिजनों को सूचना दी। जिला अस्पताल में कराया जा रहा पीएम अस्पताल पुलिस चौकी ने बताया कि घटना में मृतक मुईन खान के शव का पीएम कराया जा रहा है। कानपुर से उसका छोटा भाई आ गया है। पुलिस परिजनों के बयान दर्ज कर रही है। इसके बाद शव परिजनों को सौंप दिया जाएगा। पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी है।