जिले सहित पूरे प्रदेश में लगातार हो रही बारिश के बाद संजय गांधी ताप विद्युत केंद्र के जोहिला डैम के गेट भी खोले गए हैं। जोहिला डैम का गेट नंबर 4 को 0.5 मी खोलकर पानी छोड़ा जा रहा है। गेट खुलने की जानकारी लगते ही आसपास के लोग पानी को देखने पहुंच रहे हैं। इस बारिश में जोहिला डैम के गेट पहली बार खोले गए हैं। संजय गांधी ताप विद्युत केंद्र के सीनियर इंजीनियर शशिकांत मालवीय ने बताया कि गेट नंबर 4 को 0.5 मीटर खोलकर पानी छोड़ा गया है। निगरानी की जा रही है। जिले में बारिश के आंकड़े जिले मे बीते 24 घंटे में 26.2 मिमी वर्षा दर्ज की गई। जिसमें बांधवगढ में 19.6 मिमी, मानपुर में 26.2 मिमी, पाली में 24.6 मिमी, नौरोजाबाद में 35.6 मिमी, चंदिया में 21.6 मिमी , करकेली में 33.9 मिमी तथा बिलासपुर मे 22.2 मिमी वर्षा शामिल है। जिले में 1 जून से लेकर 3 अगस्त तक 419.1 मिमी वर्षा रिकाॅर्ड गई है। पिछले वर्ष इसी अवधि तक कुल 543 मिमी वर्षा रिकाॅर्ड की गई थी।