गुना जिले में अगस्त महीने की शुरुआत रिमझिम बारिश से हुई तीन दिन से शहर में रिमझिम बारिश का दौर जारी है, जबकि अंचलों में तेज बारिश हो रही है। जिस राघौगढ़ में पिछले वर्ष सबसे कम बारिश हुई थी, वहां इस सीजन में सबसे ज्यादा बारिश हुई है। वहीं पिछले वर्ष गुना में सबसे ज्यादा बारिश थी, जबकि इस बार गुना सबसे पीछे है। बता दें कि जिले में सीजन की आधी बारिश हो चुकी है। शुक्रवार सुबह तक जिले में बारिश का 50% कोटा पूरा हो गया। शुक्रवार को तेज बारिश का अलर्ट था। हालांकि, दिन भर रिमझिम बारिश होती रही। सुबह से शाम तक लगभग 3 मिमी बारिश शहर में हुई। वहीं शुक्रवार से शनिवार सुबह 8:30 बजे तक जिले में 14.7 मिमी बारिश हुई। सबसे ज्यादा बमोरी में 38 मिमी, कुंभराज में 30 मिमी बारिश दर्ज की गई। सबसे कम गुना में महज 4 मिमी बारिश दर्ज हुई। शनिवार को भी जिले में बारिश का अलर्ट है। कुंभराज सबसे आगे जिले में 1 जून से 3 अगस्त की सुबह तक सबसे ज्यादा बारिश कुंभराज इलाके में हुई है। यहां अब तक 759 मिमी बारिश हो चुकी हैं। वहीं राघौगढ़ में 674 मिमी, बमोरी में 600, चांचौड़ा में 516, गुना में 478, मधुसुदनगढ़ में 438 मिमी बारिश दर्ज की गई है। सबसे कम बारिश आरोन इलाके में हुई है। यहां अब तक 334 मिमी बारिश ही दर्ज की गई है। पिछले वर्ष राघौगढ़ इलाका बारिश के मामले में सबसे पीछे था। हालांकि, इस बार राघौगढ़ सबसे आगे है।