खरगोन में वकील की बहू का सुसाइड मामला:समाजजन ने SP से आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग की; 24 घंटे में अरेस्टिंग का भरोसा

Uncategorized

खरगोन की रामकृष्ण कॉलोनी में विवाहिता पूजा पति सिद्धार्थ (28) की बुधवार को फांसी लगने से मौत हो गई थी। दो दिन बाद शुक्रवार को पूजा का सुसाइड से पहले बहन को भेजा वीडियो सामने आया था। इसमें उसने पति, ससुर, सास, देवर पर प्रताड़ना के आरोप लगाए हैं। आज यानी शनिवार को संत शिरोमणि रविदास निमाड़ कोयला मोची संगठन के बैनर तले समाजजन ने रैली निकालकर एसपी धर्मराज मीणा से आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग की। पत्र में कहा गया है कि घटना के चार दिन बाद भी आरोपियों की गिरफ्तारी नहीं की गई है। आरोपीगण रसूखदार और पेशे से वकील है। जल्दी गिरफ्तार नहीं किए गए तो वे फरार भी हो सकते हैं। वह अलग अलग तरीके से राजीनामा का दबाव भी बना रहे हैं। ASP तरुणेंद्र सिंह बघेल ने 24 घंटे में आरोपियों की गिरफ्तारी का भरोसा दिया है। ASP बोले- जांच प्रभावित करने वाला पैदा नहीं हुआ मामले में एडिशनल एसपी तरुणेंद्र सिंह बघेल का कहना है कि विवाहिता की मौत के मामले में परिजनों के कथन के आधार पर दहेज हत्या का केस दर्ज किया गया है। परिजनों को आश्वासन दिया गया है कि 24 घंटे के भीतर सभी आरोपियों की गिरफ्तारी हो जाएगी। रसूखदारों के जांच प्रभावित करने को लेकर उन्होंने कहा कि पुलिस जांच को प्रभावित करने वाला अब तक कोई पैदा नहीं हुआ है। बहन बोली पीछे के कमरे में धमकाते थे मृतक पूजा की बहन पूनम शंकर पूरे इंदौर ने कहा कि ससुराल पक्ष के सभी लोगों ने मिलकर उसे मारा है। मेरी बहन मुझे फोन लगाकर कहती थी। वह बताती थी कि ये दहेज के लिए बार-बार धमकाते थे। कहते थे कि एक दिन तुझे मार भी डालेंगे। हम पैसे वाले हैं। उसे घर के सबसे पीछे वाले कमरे में ले जाकर धमकाते थे। उसकी आवाज कोई सुन न पाएं। वे वहां मारते भी थे। वीडियो बनाकर उसने मुझे बताया था। सभी को सजा हो। उनका मकान तोड़ा जाए। पिता के आरोप, गला दबाकर मारा पूजा के पापा चंद्रशेखर बछाने वअन्य परिजन का कहना है कि सभी ने मिलकर मेरी बेटी का गला दबाकर हत्या कर दी गई। उसके आभूषण भी नहीं मिले हैं।