राजधानी के कोलार रोड स्थित क्वालिटी होम कॉलोनी में एक युवक ने अपनी दिव्यांग बहन सहित सुसाइड कर लिया। दोनों मां की मौत के बाद से डिप्रेशन में थे। पुलिस ने क्वालिटी होम स्थित मकान से दोनों के शव कस्टडी में लेकर पोस्टमार्टम के लिए हमीदिया अस्पताल भेजे हैं। इसके साथ ही मर्ग दर्ज कर, घटना की जांच शुरू कर दी है।
कोलार थाना पुलिस ने बताया कि क्वालिटी होम में 55 वर्षीय पंकज मालवीय अपने बुजुर्ग पिता और दिव्यांग बहन सुनीता के साथ के साथ रहते थे। सुनीता , पैर से दिव्यांग थी। जबकि पंकज मालवीय पेंटिंग करने का काम करता था। दोनों अविवाहित थे। पंकज और सुनीता की मां का निधन एक महीने पहले बीमारी से हो गया था। तभी से दोनों डिप्रेशन में थे। पिता ने दी बेटे – बेटी की मौत की सूचना … कोलार थाना पुलिस ने बताया कि क्वालिटी होम में रहने वाले 85 वर्षीय बुजुर्ग ने सुबह किचिन में बेटी सुनीता और बेडरूम में बेटी सुनीता के द्वारा सुसाइड की सूचना दी थी। पंकज ने बेडरुम में पंखे में फंदा फंसाकर सुसाइड किया। जबकि उसकी बहन सुनीता ने किचिन में फांसी लगाकर जान दी।