जूनियर एग्जीक्यूटिव क्लब भेल के द्विवार्षिक चुनाव संपन्न:आर के खरे महासचिव, निशा वर्मा कोषाध्यक्ष व सहसचिव एच के जोशी निर्वाचित

Uncategorized

जूनियर एग्जीक्यूटिव क्लब भेल भोपाल के द्विवार्षिक चुनाव संपन्न। आर के खरे महासचिव, निशा वर्मा कोषाध्यक्ष और सहसचिव एच के जोशी निर्विरोध निर्वाचित किए गए। क्लब के पदाधिकारियों ने उन्हें बधाई एवं शुभकामनाएं दी। साथ ही आशा व्यक्त की है कि नई कार्यकारिणी क्लब के विकास और सदस्यों की सुविधाओं के लिए निरंतर प्रयासरत रहेंगे। क्लब के संरक्षक कार्यपालक निदेशक एस एम रामनाथन, अध्यक्ष प्रदीप कुमार उपाध्याय, महाप्रबंधक उपाध्यक्ष टी यू सिंह के मार्गदर्शन में निरन्तर प्रगति पथ पर बढ़ता जा रहा है। इस अवसर पर भेल के वरिष्ठ अधिकारी रमेश भाई, रजनीकांत चौबे, कल्पना, महेश मालवीय, आर के श्रीवास्तव, के के चौहान, विमल साहू, अभिमन्यू पांडेय, सौरभ अगरहरि, अनिल मौर्य ने निर्वाचित पदाधिकारियों को बधाई दी।