राशन नहीं लेने वालों के नाम सूची से हटाए जाएंगे:खाद्य विभाग ने जारी किए आदेश, दुकानों पर कार्रवाई के नोटिस भी चस्पा किए गए

Uncategorized

अब राशन की दुकान से नियमित सामान नहीं लेने वालों के नाम सूची से हटाने की तैयारी की जा रही है। इसके लिए अभी दुकानों के बाहर सूची चस्पा कर दी गई है। इसके बाद भी यदि लोगों ने समान नहीं लिया तो उनके नाम हटाने की कार्रवाई की जाएगी। जानकारी के अनुसार, आपूर्ति नियंत्रक विभाग ने बताया कि जिले में अंतर्गत सम्मिलित पात्र परिवारों में से विगत 6 माह से निरंतर राशन प्राप्त न करने वाले हितग्राहियों की सूची प्राप्त हुई है। जिन परिवारों द्वारा विगत 6 माह से राशन प्राप्त नहीं किया गया है, उन परिवारों की नामवार सूची संबंधित दुकानों पर सहज रूप से दिखाई देने वाले स्थान पर चस्पा कराई गई है। साथ ही उचित मूल्य दुकान के विक्रेता द्वारा राशन प्राप्त करने के लिए संबंधित हितग्राहियों को सूचित किया जा रहा है। विभाग ने बताया कि विगत 06 माह से राशन प्राप्त न करने वाले हितग्राहियों से अपील की है कि वे उचित मूल्य दुकान से राशन सामग्री प्राप्त कर लें। जिला खाद्य निरीक्षक आकाश चंदेल ने जानकारी देते हुए बताया कि 31 अगस्त 2024 तक राशन प्राप्त न करने पर आगामी माह से अस्थाई रूप से पोर्टल से हटा दिया जाएगा। गौरतलब है कि जिले में जिले में 594 राशन दुकान हैं। वर्तमान में 2 लाख 14 हजार 81 परिवार पात्रता पर्ची धारक हैं। जिनमें 10 लाख लोग राशन योजना से लाभान्वित हो रहे हैं। बताया जा रहा है कि करीब 10 प्रतिशत लोग मासिक राशन दुकानों से नहीं ले रहे हैं। अब ऐसे लोगों के नाम अस्थाई रूप से काटे जाएंगे। खाद्य आपूर्ति विभाग द्वारा दुकानों पर कार्रवाई के नोटिस भी चस्पा कर दिए गए हैं।