रीवा के लिए रेलवे एक और ट्रेन 2 अगस्त को भोपाल से रात 11 बजे भोपाल से चलेगी। इसका उद्घाटन सीएम मोहन यादव करेंगे। यह ट्रेन सुबह करीब 8:30 बजे पहुंचेगी। रेल मंत्री ने इस ट्रेन की स्वीकृति की दी है, भोपाल में विंध्य क्षेत्र संख्या लाखों में है। जिसको लेकर लगातार यात्रियों को रीवा सतना या वहां के अन्य जिलों में जाने के लिए दिक्कतों का सामना करना पड़ता है। गाड़ी संख्या 22145/22146 भोपाल-रीवा-भोपाल सुपरफास्ट एक्सप्रेस ट्रेन का भोपाल से प्रत्येक शुक्रवार एवं रविवार और रीवा से शनिवार एवं सोमवार को नियमित रेलसेवा के तौर पर संचालन किया जाएगा। भोपाल रेल मंडल के सीनियर डीसीएम सौरभ कटारिया ने 2 अगस्त की रात करीब 10:15 बजे कार्यक्रम शुरू होगा। जिसमें मुख्यमंत्री मोहन यादव ट्रेन को हरी झंडी दिखाकर रवाना करेंगे। यह ट्रेन अपने शेड्यूल के अनुसार प्लेटफॉर्म नंबर 5 से रवाना होगी। हालांकि कार्यक्रम वाले दिन यह ट्रेन प्लेटफार्म 6 से रवाना होगी। गाड़ी संख्या 22145 भोपाल-रीवा सुपरफास्ट एक्सप्रेस 2 अगस्त से अपने प्रारम्भिक स्टेशन भोपाल से रात करीब 11 बजे प्रस्थान कर रानी कमलापति 11:13 बजे, नर्मदापुरम अगले दिन मध्य रात 12:13 बजे, इटारसी 12:55 बजे, पिपरिया 2:02 बजे, गाडरवारा 02:38 बजे, नरसिंहपुर 03:12 बजे, जबलपुर सुबह 4:45 बजे, कटनी सुबह 6:05 बजे, मैहर 6:53 बजे, सतना 07:40 बजे और सुबह 09:15 बजे रीवा पहुंचेगी। वापसी में यह रहेगा शेड्यूल
गाड़ी संख्या 22146 रीवा-भोपाल सुपरफास्ट द्वि-साप्ताहिक एक्सप्रेस 3 अगस्त से अपने प्रारम्भिक स्टेशन रीवा से रात्रि 10:30 बजे प्रस्थान कर सतना 10:25 बजे, मैहर 10:53 बजे, कटनी अगले दिन मध्य रात 12:50 बजे, जबलपुर 02:10 बजे, नरसिंहपुर 03:28 बजे, गाडरवारा 03:58 बजे, पिपरिया 04:33 बजे, इटारसी 05:50 बजे, नर्मदापुरम 06:18 बजे, रानी कमलापति 07:28 बजे और सुबह 08:05 बजे भोपाल स्टेशन पहुंचेगी। सिर्फ एक 2 ट्रेन के भरोसे 4 लाख की आबादी
विंध्य महिला जागृति मंच की संयोजक वंदना द्विवेदी ने बताया कि हम लगातार रेलवे नई ट्रेन चलाने की मांग कर रहे थे। भोपाल में विंध्य क्षेत्र की करीब 4 लाख की आबादी रहती है, जो सिर्फ रेवांचल एक्सप्रेस के भरोसे है। हालांकि रेलवे ने वंदे भारत की सौगात दी है, मगर यह यहां रहने वाली आबादी के लिए पूरी नहीं है। गर्मियों में महिलाएं, बच्चे, बुजुर्ग ट्रेन में रिजर्वेशन नहीं मिलने से से परेशान और बीमार हो रहे हैं। अभी भोपाल से रीवा के लिए यह ट्रेने