झमाझम बारिश से शहर तरबतर:धूप नहीं निकलने से लोगों को गर्मी से मिली राहत, जिले में अब तक 506.3 मिलीमीटर औसत वर्षा दर्ज

Uncategorized

कटनी में लगातार दूसरे दिन शुक्रवार को भी तेज बारिश हुई। सुबह से ही आसमान में बादल छाए हुए थे, जिसके बाद दोपहर में रिमझिम बारिश शुरू हो गई। करीब पांच मिनट की रिमझिम फुहार के बाद बारिश तेज हो गई। लगभग आधे घंटे तक रुक-रुक कर तेज बारिश हुई है। बारिश होने और धूप नहीं निकलने से लोगों को उमस भरी गर्मी से काफी राहत मिली है। शुक्रवार को दिन का अधिकतम तापमान 28 और न्यूनतम तापमान 24 पर रहा। लगातार दूसरे दिन बारिश होने से मौसम में भी ठंडक आ गई है। वहीं जिले में अब तक 506.3 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई है। जबकि पिछले साल अब तक की स्थिति में 456.8 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई थी। वहीं जिले में तहसीलवार बारिश के आंकड़ों को देखें तो कटनी में 544 मिलीमीटर, तहसील रीठी में 628.4 मिलीमीटर, बड़वारा में 272 मिलीमीटर, तहसील बरही में 282 मिलीमीटर, विजयराघवगढ़ में 245.1 मिलीमीटर, बहोरीबंद मे 395.2 मिलीमीटर, स्लीमनाबाद में 818.2 मिलीमीटर और ढीमरखेड़ा में 862.6 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई है।