पुलिस उप महानिरीक्षक छतरपुर रेंज ललित शाक्यवार का वार्षिक निरीक्षण निवाड़ी जिले में संपन्न हुआ। इस दौरान निवाड़ी पुलिस अधीक्षक डॉ. राय सिंह नरवरिया ने अधिकारी का स्वागत किया और सलामी परेड ली। शाक्यवार ने पुलिस अधीक्षक कार्यालय की सभी शाखाओं का निरीक्षण किया और लंबित गंभीर अपराध, महिला संबंधी अपराध, एससी, एसटी एक्ट के अपराध, अनुकंपा नियुक्ति प्रकरण, लंबित विभागीय जांच और अन्य मामलों की समीक्षा की। उन्होंने अधिकारियों को लंबित शिकायतों के त्वरित निराकरण और डाक का समय पर जवाब देने के निर्देश दिए। ललित शाक्यवार ने पुलिस अधीक्षक कार्यालय की समस्त शाखाओ का निरीक्षण किया। निरीक्षण दौरान लंबित गंभीर अपराध, महिला संबंधी अपराध, एससी एसटी एक्ट के अपराध, अनुकंपा नियुक्ति प्रकरण, लंबित विभागीय जांच, माननीय आयोग पुलिस मुख्यालय एवं अन्य वरिष्ठ कार्यालय की लंबित शिकायतों, अधिकारी कर्मचारी के लंबित देयों की समीक्षा की। निवाड़ी जिले की पुलिस की विभागीय कार्रवाइयों से रूबरू होकर पुलिस उपमहानिरीक्षक द्वारा आयोजित दरबार में उपस्थित होकर समस्त थाना प्रभारी चौकी प्रभारियों सहित कार्यालय स्टाफ एवं पुलिस अधिकारी कर्मचारियों की समस्याओं को सुनकर उनका वैधानिक निराकरण कराए जाने हेतु आश्वासन दिया। आयोजित बैठक के दौरान उन्होंने पुलिस मुख्यालय से जारी दिशा निर्देशों क के पालन में कार्यवाही संपादित करने तथा 1 जुलाई 2024 से लागू हुई नवीन कानून के संबंध में लगातार प्रशिक्षण प्राप्त करते हुए वैधानिक कार्रवाई किए जाने के संबंध में दिशा निर्देश दिए। वहीं पुलिस अधिकारी व कर्मचारियों को तनाव मुक्त होकर ड्यूटी संपादित करने व स्वास्थ्य के प्रति सजग रहने हेतु भी हिदायत दी। कानून व्यवस्था बनाये रखने के निर्देश जिले में बेहतर कानून व्यवस्था एवं विगत माह के सामाजिक धार्मिक त्योहारों को शांतिपूर्ण संपन्न करने के लिए पुलिस अधीक्षक एवं समस्त थाना प्रभारी को बधाई दी, एवं आगामी समय मे भी इसी प्रकार टीम बनाकर कार्य करने हेतु निवाड़ी पुलिस को प्रेरित किया। इसके बाद उन्होंने एसडीओपी कार्यालय निवाड़ी का भ्रमण कर थानों की कार्रवाइयों की दिन प्रतिदिन समीक्षा करने उनके वैधानिक निराकरण हेतु अधीनस्थों को निर्देश दिये। इसके पुलिस उप महानिरीक्षक ने थाना कोतवाली और टेहरका का भी निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान थाना प्रभारी एवं विवेचकों को लंबित अपराधों का वैधानिक निराकरण करने, थाने पर आने वाले फरियादियों के साथ अच्छा व्यवहार करने सक्रिय गुंडे और निगरानी बदमाशों पर कार्रवाई की बात कही।