तेज बारिश होने से उफान पर अमराल नदी:20 गांवों का सोईकला से कटा संपर्क, ग्रामीण हो रहे परेशान

Uncategorized

श्योपुर में बुधवार रात से जिले भर में रुक रुक कर हो रही झमाझम बारिश की वजह से अमराल नदी उफान पर पहुंच गई है। इससे 20 गांव का सोईकलां कस्बे से संपर्क कट गया है। लोगों को रोजमर्रा के जरूरत के सामान से लेकर अन्य दिक्कतें उठानी पड़ रही है। बता दें कि, अमराल नदी में आए उफान की वजह से सोंईकला गिलास रोड पर नदी के ऊपर बना रपटा पानी में डूब गया है। इससे सोंईकलां कस्बे से ग्लास, सौभागपुरा, रामबाड़ी, भीखापुर, मल्होत्रा, हनुमानखेड़ा, रामबाड़ी, चक बमूल्या, चकढोला का पुरा, बालाजी का डांड़ा सहित 20 गांवों का कटा संपर्क कट गया है। नदी के दोनों ओर ग्रामीणों की भीड़ जमा हो गई है, लोग नदी का जलस्तर कम होने का इंतजार कर रहे हैं लेकिन, कई घंटे बीत जाने के बाद भी नदी का जलस्तर कम नहीं हुआ है। लोगों का आरोप है कि, हर साल नदी का जलस्तर बढ़ने पर रपटा पानी में डूब जाता है, इससे आवागमन बंद हो जाता है और ग्रामीणों को खतरा रहता है। इसे लेकर नदी पर बड़ा पुल बनाने की मांग लंबे समय से की जा रही है लेकिन, बड़े पुल का निर्माण नहीं हुआ है। इससे यह समस्या जस की तस बनी हुई है।