शिवपुरी जिले की बदरवास पुलिस ने गुना कोर्ट में स्टेनोग्राफर ग्रेड-2 के पद पर पदस्थ महिला की स्कूटी का चालान काट दिया। चालान की कॉपी भी स्टेनोग्राफर के मोबाइल पर भेज दी गई। खास बात यह है कि जिस वक्त महिला स्टेनोग्राफर की स्कूटी का चालान काटा गया उस वक्त उनकी स्कूटी उनके घर शिवपुरी खड़ी थी। इस लापरवाही की लिखित शिकायत महिला स्टेनोग्राफर ने एसपी ऑफिस में दर्ज कराई है। मामला 27 जुलाई की शाम का है। जानकारी की मुताबिक शिवपुरी की रहने वाली सरिता परिहार गुना के न्यायालय में स्टेनोग्राफर ग्रेड-2 के पद पर पदस्थ हैं। उनके नाम एक स्कूटी क्रमांक MP08MJ2669 है। इस स्कूटी का इस्तेमाल शिवपुरी में उनके पिता शहर में आने-जाने के लिए करते हैं। शिकायती आवेदन में मुताबिक स्टेनोग्राफर सरिता परिहार की स्कूटी क्रमांक MP08MJ2669 का चालान बदरवास पुलिस थाना में पदस्थ धर्मेंद्र शिवहरे द्वारा 27 जुलाई की शाम 5 बजकर 49 मिनट पर काट दिया गया। इसके बाद चालान की कॉपी आरटीओ की वेबसाइट से नंबर निकालकर स्टेनोग्राफर सरिता परिहार के मोबाइल पर भेज दिया गया। चालान 300 रूपए का काटा गया और चालान की वजह हेलमेट का इस्तेमाल नहीं करना बताया गया। स्टेनोग्राफर सरिता परिहार के मुताबिक 27 जुलाई को वह गुना थीं और जिस वक्त स्कूटी का चालान काटा गया। उस वक्त स्कूटी उनके शिवपुरी घर खड़ी हुई थी। इसके बावजूद स्कूटी का चालान काट कर उनके मोबाइल नंबर पर भेज दिया गया। अब या तो उनकी स्कूटी के नंबर का कोई अज्ञात व्यक्ति इस्तेमाल कर रहा है या फिर कोई ओर त्रुटि हुई है। इसकी शिकायत जांच के लिए पुलिस अधीक्षक शिवपुरी से की गई है। इस मामले में बदरवास थाना प्रभारी रवि चौहान का कहना है कि कार्रवाई के दौरान एक वाहन चालक के द्वारा गलत नंबर बताने पर यह त्रुटि हुई थी।