कांग्रेस पार्षद दल ने तिलवारा घाट में आज जमकर प्रदर्शन किया और खराब सड़क पर पौधे और महापौर जगत बहादुर अन्नू की फोटो लगाकर विरोध जताया। साथ ही कहा कि मेडिकल से तिलवारा तक सड़क फाइलों में बन चुकी है, पर हकीकत यह है कि आज भी इस सड़क पर बड़े-बड़े गड्ढे है, जिसके चलते आए दिन दुर्घटना हो रही है। नगर निगम नेता प्रतिपक्ष के नेतृत्व में कांग्रेस पार्षद दल ने खराब रोड पर बेसरम के पौधे लगाए और महापौर की फोटो को गड्ढे के पानी में तैरते हुए जमकर नारेबाजी की। नेता प्रतिपक्ष अमरीष मिश्रा का कहना है कि कोरोना काल में तत्कालीन मंत्री तरुण भनोट ने शहनाला से लेकर तिलवारा तक की रोड स्वीकृत की थी, पर बाद में इसका टेंडर निरस्त कर दिया गया, तब से लेकर आज तक हालात जस के तस बने हुए है।
खराब सड़क को लेकर बीच रोड़ पर कांग्रेस पार्षद दल ने गड्ढे में बेसरम के पौधे लगाए और ढोल,मजीरें बजाकर प्रदर्शन किया। कांग्रेस ने आरोप लगाया कि जिस कांग्रेस के टिकट से जीतकर जगत बहादुर अन्नू महापौर बने थे, शहर की जनता ने उन्हें जिताया था, सिर्फ अपने फायदे और पैसा कमाने के लिए भाजपा में शामिल हो गए। नगर निगम के नेता प्रतिपक्ष अमरीश मिश्रा ने कहा कि शास्त्री नगर तक दो करोड़ रुपए में स्वीकृत किए गए पर टेंडर जारी होने के बाद भी यह सड़क नहीं बनी। नेता प्रतिपक्ष ने कहा कि महापौर सदन में बोलते है कि जबलपुर शहर गड्डा मुक्त हो गया है, पर ये सड़क बताती है कि महापौर सदन में और जनता के झूठ बोल रहे है। कांग्रेस पार्षद ने करीब एक घंटे तक खराब सड़क पर प्रदर्शन किया, इस दौरान गड्ढों भरी सड़क पर प्रदर्शन करते हुए चेतावनी दी कि अगर अब भी महापौर नहीं जागे और जनता से किया गया वादा नहीं निभाया तो एक बड़े आंदोलन को लेकर तैयार रहे। नेता प्रतिपक्ष का कहना है कि कांग्रेस का हर कार्यकर्ता महापौर के उस झूठ की पोल खोलेगा जो कि महापौर बोलते आ रहे है।