सीधी जिले की मड़वास चौकी अंतर्गत ग्राम हिनौता में एक व्यक्ति की पीट-पीट कर घायल कर दिया गया। व्यक्ति की इलाज के दौरान मौत हो गई। बुधवार को मृतक के परिजनों ने आरोपियों पर हत्या का केस दर्ज करने की मांग को लेकर मझौली-सीधी मुख्य मार्ग पर चक्का जाम कर दिया। ये है पूरा मामला मामला जिले की मझौली थाना अंतर्गत मड़वास चौकी के ग्राम हिनौता का है, जहां मंगलवार रात करीब 8 बजे नारायण द्विवेदी अपने धन के खेत में रोपाई करने के लिए मजदूर ढूंढने के लिए घर से निकला था। वह गांव के ही रहने वाले राजेश कुशवाहा के घर में बैठकर मजदूरों के बारे में चर्चा ही कर रहा था। तभी गांव के 6 लोगों ने मिलकर उसके साथ मारपीट कर दी। इसके बाद गांव के अन्य लोग भी मौके पर पहुंचे, तब तक आरोपी भाग चुके थे। इसके बाद लोगों ने पुलिस को सूचना दी और इलाज के लिए नारायण को मझौली अस्पताल में भर्ती कराया। जानकारी लगते ही थाना प्रभारी और मड़वास चौकी की पुलिस से मझौली अस्पताल पहुंच गई और मामले की जांच शुरू कर दी। यहां इलाज के दौरान नारायण द्विवेदी ने दम तोड़ दिया। मृतक के बड़े भाई राजेश कुमार द्विवेदी ने बताया कि मेरा भाई नारायण द्विवेदी राजेश कुशवाहा के घर में बैठा था। राजेश कुशवाहा, पप्पू गुप्ता, लाल जी गुप्ता, राजमणि कुशवाहा, रिंकू कुशवाहा और बाबू कुशवाहा यह सभी लोग घर से भाग रहे थे और मेरा भाई लहूलुहान हालत में पड़ा था। परिजनों ने किया चक्काजाम बुधवार को व्यक्ति की मौत के बाद परिजनों ने मझौली-सीधी मुख्य मार्ग पर चक्काजाम कर दिया। परिजन सभी 6 लोगों पर हत्या का मुकदमा दर्ज करने की मांग रहे हैं। मौके पर पुलिस मौजूद है। पुलिस परिजनों को समझाने की कोशिश कर रही है। पुलिस मामले की जांच कर रही मझौली थाना प्रभारी दीपक सिंह बघेल ने बताया कि मारपीट में घायल एक व्यक्ति की मौत हुई है। मामले की जांच की जा रही है।