पीएम श्री स्कूल के लिए रास्ता कराया साफ:कलेक्टर ने करोड़ों की जमीन को कराया खाली, विद्यार्थियों को आने-जाने में मिलेगी सुविधा

Uncategorized

निवाड़ी जिला प्रशासन व नगरीय प्रशासन की संयुक्त कार्रवाई में करोड़ों रुपए की बेशकीमती जमीन को अतिक्रमण से मुक्त कर दिया गया है। कलेक्टर अरुण कुमार विश्वकर्मा के निर्देशन में तहसीलदार शुभम मिश्रा के कुशल मार्गदर्शन में पीएम श्री हायर सेकेंडरी स्कूल कन्या निवाड़ी का रास्ता मुख्य नगर पालिका अधिकारी आरएस अवस्थी व नगर परिषद अध्यक्ष गुलाब अहिरवार, पार्षद गजेंद्र राय की उपस्थिति में साफ कराया जा रहा है। इस रास्ते के बन जाने से पीएम श्री शासकीय हायर सेकेंडरी कन्या स्कूल निवाड़ी में पढ़ने वाली लगभग 2 हजार बच्चियों को आने-जाने में सुविधा मिल जाएगी। साथ ही वार्ड वासियों ने झाड़ झक्कड़ की बाढ़ व पेड़ पौधे लगाकर करोड़ों रुपए की बेशकीमती शासकीय जमीन पर अतिक्रमण कर रखा था, जिसको कलेक्टर अरुण कुमार विश्वकर्मा के निर्देशन में हटवा दिया गया है। अब यहां से पीएम श्री कन्या हायर सेकेंडरी स्कूल निवाड़ी की बच्चियों के लिए सुरक्षित व सर्व सुविधायुक्त रास्ते का निर्माण कार्य कराया जाएगा। इसके साथ वार्ड नंबर 5 की आंगनबाड़ी के लिए भी बच्चों को जाने के लिए रास्ता साफ हो गया है। अभी तक बच्चों को सड़क पार करके आंगनबाड़ी केंद्र तक पहुंचाना पड़ता था। जिसके कारण कई बार दुर्घटनाओं का शिकार होना पड़ता था, लेकिन शासकीय जमीन अतिक्रमण से मुक्त कराकर बच्चों एवं पीएम श्री शासकीय कन्या हायर सेकेंडरी स्कूल निवाड़ी की हजारों बच्चियों के लिए रास्ता खोल दिया गया है। अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई से नगर वासियों और वार्ड वासियों ने कलेक्टर की सराहना की। तहसीलदार ने पूर्व में किया था निरीक्षण पीएम श्री शासकीय हायर सेकेंडरी स्कूल कन्या निवाड़ी का रास्ता साफ करने के लिए तहसीलदार शुभम मिश्रा ने पूर्व में ही मौके पर निरीक्षण किया था और सारी जमीन शासकीय पाए जाने पर उनके द्वारा मुख्य नगर पालिका अधिकारी आरएस अवस्थी, आरआई बृजेश खरे व पटवारी दिनेश अहिरवार को अतिक्रमण हटाने के लिए निर्देशित किया था। गौरतलब है कि जिला शिक्षा अधिकारी उन्मेष श्रीवास्तव, पीएम श्री शासकीय हायर सेकेंडरी स्कूल कन्या निवाड़ी के प्राचार्य एनसी तिवारी व वार्ड पार्षद गजेंद्र राय ने कलेक्टर अरुण कुमार विश्वकर्मा को पीएम श्री शासकीय हायर सेकेंडरी स्कूल कन्या निवाड़ी व आदर्श आंगनबाड़ी केन्द्र वार्ड क्रमांक 5 के लिए आम रास्ता खुलवाए जाने के लिए आवेदन दिया था। इसकी संवेदनशीलता को ध्यान में रखते हुए कलेक्टर अरुण कुमार विश्वकर्मा ने करोड़ों रुपए की शासकीय भूमि से अतिक्रमण हटाने की सार्थक पहल की है, जिससे नगर वासियों को आने जाने में भी सुविधा हो जाएगी।