प्रदेश के जल संसाधन मंत्री तुलसीराम सिलावट बुधवार को कोलार डैम का निरीक्षण करने पहुंचे। यहां उन्होंने डैम के ऊपर से निकलने वाले मुख्य मार्ग को क्षतिग्रस्त देख नाराजगी जताई। डैम के ऊपर से निकलने वाली सड़क पर कई जगह बड़े-बड़े गड्ढे हैं। उन्होंने जल संस्थान विभाग के अफसरों से पूछा कि ये भी बताने के बाद सुधारा जाएगा क्या। यह डैम बहुत पुराना है, इसकी दीवारों का भी ध्यान रखा जाए। उन्होंने कहा कि जहां पर गेट है, वहां पर जाली नहीं लगी। आम लोगों की सुरक्षा करना भी सरकार की जिम्मेदारी है, जितना जल्दी हो इसको पूरा किया जाए। डैम में गंदगी देखकर भी अधिकारियों को जमकर फटकार लगाई। खबर से संबंधित फोटो-वीडियो