इंदौर में संस्था राठौर रॉयल्स ग्रुप ने की अग्रणी पहल:एमओजी लाइन शासकीय स्कूल में स्टूडेंट्स के लिए स्वच्छ पेयजल की व्यवस्था

Uncategorized

राठौर रॉयल्स ग्रुप सामाजिक उत्थान एवं जन-सेवा कार्यों के लिए निरंतर अग्रसर रहता है। ग्रुप पिछले 5 वर्षों से लगातार विभिन्न प्रकार के शिक्षा, स्वास्थ्य एवं जनसेवा कार्यों के लिए हमेशा अग्रसर रहा है। अभी हाल ही में एम.ओ.जी लाइन महू नाका स्थित शासकीय स्कूल क्रमांक 5 की प्राचार्या मंजूषा पांडेय ने अवगत कराया कि बच्चों को शुद्ध पेयजल मिले। इसके लिए ग्रुप की महिलाओं ने तुरंत अपने संज्ञान में लेते हुए अपनी दैनिक घरेलु बचत में से राशि एकत्रित कर स्टूडेंट्स को शुद्ध पेयजल मिले इसके लिए एक बड़ा कमर्शियल R.O वॉटर प्यूरीफाई प्लांट एवं साथ में वाटर डिस्पेंसर की व्यवस्था की गई। जिससे स्टूडेंट्स को गर्मियों में ठंडा पानी और शीतकालीन मौसम में गरम पानी मिल सके। कार्यक्रम महापौर प्रतिनिधि भारत पारख की उपस्थिति में किया गया। ग्रुप की ओर से अनुराधा राठौर, मीना राठौर, भावना गहलोत, वंदना राठौर, सोनिका राठौर, पूजा राठौर, पिंकी राठौर, प्रियंका राठौर सहित समाजजन उपस्थित थे। इसी कड़ी को आगे बढ़ाते हुए ग्रुप द्वारा आगामी माह 11 अगस्त को स्टूडेंट्स को निःशुल्क कॉपी वितरण कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा।