इंदौर-इच्छापुर हाईवे पर शाहपुर में एक डिवाइडर का काम कराया जा रहा है। इसके कारण बुधवार सुबह से ही शाहपुर में जाम की स्थिति बनी रही। वाहनों की लंबी लंबी कतार लगी नजर आई। शाहपुर महाराष्ट्र से सटा शहर है। इसके कारण यहां से हजारों की संख्या में छोटे-बड़े वाहनों का आवागमन होता है। ट्रक और अन्य लोडिंग वाहन काफी संख्या में गुजरते हैं। दरअसल, यहां डिवाइडर का काम हाईवे पर ही कराया जा रहा है। इसलिए सुबह से ही यहां ट्रकों की लंबी कतार देखने को मिली। वहीं एक तरफ से छोटे-बड़े वाहन आवागमन करते नजर आए। शाहपुर थाना पुलिस से जवान यहां तैनात रहे। टीआई बोले- डिवाइडर का काम चल रहा
शाहपुर टीआई अखिलेश मिश्रा ने बताया हाईवे पर डिवाइडर का काम चल रहा है इसलिए वाहनों की कतार लगी रही। हालांकि मौके पर टीम तैनात की गई है। वाहन आसानी से निकल सकें ऐसे प्रयास किए जा रहे हैं। यातायात सुचारु किया जा रहा है।