छिंदवाड़ा के नामी ज्वेलर्स कामठी वाले के साथ बालाघाट के एक कथित सर्राफा व्यापारी ने खुद को थोक व्यापारी बताकर लगभग 93 लाख रुपए की ठगी कर ली जिसके चलते कोतवाली पुलिस ने शिकायत के आधार पर बालाघाट के व्यापारी के खिलाफ ठगी का मामला दर्ज किया है। कोतवाली टीआई उमेश गोलानी ने बताया कि सयोंग कोचर ने सोने के आभूषण बनाने का झांसा देकर व्यापारी से चेक के माध्यम से 45 लाख रुपए और 48 लाख रुपए कीमत का सोना लिया था। व्यापारी की शिकायत पर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ ठगी का मामला दर्ज किया है। टीआई के मुताबिक कामठी ज्वेलर्स के संचालक ने आवेदन दिया था कि बालाघाट निवासी संयोग पिता शांतिलाल कोचर सोने चांदी का थोक व्यापारी है। 26 अक्टूबर 2021 को संयोग कोचर ने विश्वास में लेकर सोने के आभूषण बनाने का ऑर्डर लिया था। ऋषभ दुगड़ द्वारा 45 लाख रुपए का चेक देकर आभूषण का ऑर्डर दिया गया था। इसके अलावा 48 लाख रुपए कीमत का सोना आभूषण बनाने दिया था। संयोग कोचर ने ना आभूषण दिए और न ही रुपए लौटाए। लगातार संपर्क करने के बाद संयोग कोचर ने रुपए नहीं लौटाए। ऋषभ दुगड़ की शिकायत की जांच के बाद संयोग कोचर के खिलाफ धारा 406, 420 के तहत मामला दर्ज किया गया है। 3 साल पुराना है मामला, आपसी सुलह के कारण हुई देरी बताया जा रहा है कि उक्त मामला लगभग 3 साल पुराना है बालाघाट का कथित व्यापारी छिंदवाड़ा के व्यापारी अंकुर जैन के साथ कामठी ज्वेलर्स आया था जहां उसने पहचान बनाकर खुद को बड़ा व्यापारी बताया और एक से एक डिजाइन दिखाकर उन्हें झांसे में ले लिया, कामठी ज्वेलर्स के संचालक ने बताया कि बाद में जब वह जेवर लाकर नहीं दिया तो उन्होंने उसे संपर्क करने का प्रयास किया उनकी बालाघाट में बैठक भी हुई बावजूद इसके मैं तो उसने जेवर लौटाया और ना ही राशि लौटी इसके चलते उन्होंने पुलिस से शिकायत की। छिंदवाड़ा के व्यापारी ने ही कराई थी पहचान पुलिस के मुताबिक आरोपी संजय कोचर की छिंदवाड़ा के नीलम ज्वेलर्स के संचालक अंकुर जैन से पहचान थी जिसके चलते अंकुर जैन के पास वह आए और उन्होंने कामठी वाले ज्वेलर्स जान पहचान करने की बात कही, संजय कोचर ने पहचान बनाने के बाद इस ठगी को अंजाम दिया