राष्ट्रीय किसान मजदूर महासंघ ने सीएम के नाम सौंपा ज्ञापन:ग्रीष्मकालीन मूंग की फसल खरीदी का समय बढ़ाने की मांग की

Uncategorized

नरसिंहपुर जिले के कलेक्ट्रेट में राष्ट्रीय किसान मजदूर महासंघ ने मंगलवार को मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव के नाम ज्ञापन सौंपा। जिसमें किसानों की ग्रीष्म कालीन मूंग की फसल की न्यूनतम समर्थन मूल्य पर सरकार की खरीदी की स्लॉट बुकिंग का समय बढ़ाने सहित अन्य की मांग की गई। संघ के प्रांतीय अध्यक्ष ऋषिराज पटेल ने बताया कि किसानों के लिए ग्रीष्म कालीन मूंग की उपज वर्ष 2024-25 की खरीदी और स्लॉट बुकिंग की तिथि बढ़ाई जानी चाहिए। वहीं खरीदी गई मूंग का शीघ्र भुगतान सुनिश्चित किया जाना चाहिए। उन्होंने कहा कि शुरुआती दिनों में तीन-चार दिन सर्वर डाउन रहने के कारण और मध्य में 9 से 12 तारीख तक तीन से चार दिन का व्यवधान होने के बाद 26 तारीख से स्लॉट बुकिंग बंद चल रही है। जिससे किसान अपनी उपज विक्रय नहीं कर पा रहे हैं। उन्होंने स्लॉट बुकिंग का समय कम से कम 15 दिनों के लिए बढ़ाने की मांग की। इस दौरान संघ के चेतराम तेजबल सिंह, प्रशांत, परसराम, गोलु, ऋषिराज पटेल, प्रदीप सिंह गुमास्ता, विशाल, शतेन्द्र लोधी, विमलरा और रामजी शुमार विनोद गुमास्ता आदि मौजूद रहे।