शाजापुर जिले में लगातार तीन दिन हुई बारिश के बाद जिले की मोहन बड़ोदिया तहसील में निपानिया डैम की पुलिया जो बारिश के पहले ही बनकर तैयार हुई, इस पुलिया के दोनों अंतिम छोर का पूरा मुरम बह गया। यह पुलिया कभी भी क्षतिग्रस्त हो सकती है। इसके अलावा ग्राम कांकड़ी में बन रहा पुल अभी तक बनकर तैयार नहीं हुआ है, जिसके कारण ग्रामीणों को पुरानी पुलिया से ही आवागमन करना पड़ रहा है। पुरानी पुलिया पर से पानी बह रहा है और वह जर्जर भी हो रही है। ग्रामीणों को मजबूरी में जान जोखिम में डालकर पानी में से निकलना पड़ा रहा है। बड़े पुल का निर्माण कई सालों से हो रहा है लेकिन यह आज तक पूरा नहीं हो सका। कभी भी हो सकता है बड़ा हादसा
कांकड़ी गांव की पुलिया पर पानी होने के बाद भी ग्रामीण इसे पार कर रहे हैं। कभी भी यहां गंभीर हादसा हो सकता है। प्रशासन ने यहां सुरक्षा के भी कोई इंतजाम नहीं किए। पुलिया के दोनों तरफ सुरक्षा गार्ड भी नहीं लगाए गए। निपानिया डैम की पुलिया भी सालों के निर्माण कार्य के चलते बारिश के पहले बनकर तैयार हुई और पहली ही बारिश में पुलिस के आसपास के दोनों छोर की मुरम और मिट्टी बह गई। यहां से बड़ी संख्या में लोग निकलते हैं। कभी भी कोई वाहन पानी में गिर सकता है, यहां भी सुरक्षा के कोई इंतजाम नहीं किए गए। रात के समय में निकलने वाले वाहनों के लिए यह पुलिया खतरा बनी हुई है।