सावन के दूसरे सोमवार रात को खिलचीपुर गाड़गंगा नदी के तट पर स्थित पंचमुखी महादेव मन्दिर पर बाबा को 56 व्यंजनों का भोज लगाया गया। इस दौरान यहां दर्शन करने के लिए रात 10 बजे तक का श्रद्धालुओं का तांता लगा रहा। इस मंदिर को सावन के हर सोमवार पर विशेष रंग बिरंगी लाइट और फूलों से सजाया जाता है। पंचमुखी मन्दिर 56 भोग आयोजक समिति के सदस्य रोहित सोनी और पीताम्बर सिंह ने बताया कि सावन के महीने को लेकर पंचमुखी महादेव मन्दिर को रंग बिरंगी लाइटिंग से सजाया गया है। सावन के हर सोमवार पर यहां 56 भोग का आयोजन किया जा रहा है। सावन के दूसरे सोमवार को बाबा को 56 तरह के अलग-अलग व्यंजनों का भोग लगाया गया। शाम 7 मन्दिर में पण्डित मोहनलाल बैरागी के द्वारा महाआरती की गई। जिसके बाद 56 भोग के दर्शन शुरू हुए। यहां देर रात तक बाबा को लगाए गए भोग की प्रसादी का वितरण भक्तों को किया गया। इस बार सावन में 5 सोमवार आ रहे हैं। इसलिए पंचमुखी महादेव को समिति द्वारा हर सोमवार 56 भोग लगाया जाएगा। सावन को लेकर इस बार शिव भक्तों में भी काफी उत्साह है।