अशोकनगर के राव माधव स्कूल में आरटीई से पढ़ाई कर रही एक छात्रा को स्कूल प्रबंधन ने न केवल टीसी-मार्कशीट देने से इनकार कर दिया। बल्कि उससे 45,000 रुपए की मांग करने लगे। इसकी शिकायत छात्रा ने तीन बार कलेक्टर से की, जो बेअसर रहीं। जब (आज) मंगलवार को चौथी बार छात्रा शिकायत लेकर कलेक्टर सुभाष कुमार द्विवेदी के पास पहुंची तो वे नाराज हो गए। उन्होंने मौके पर ही जिला शिक्षा अधिकारी नीरज शुक्ला को बुलाया और उन्हें फटकार लगाते हुए कहा कि पिछली बार टीसी-मार्कशीट दिलवाने को कहा था, आप अब तक नहीं दिलवा पाए। ऐसे DEO हमें नहीं चाहिए। स्कूल प्रशासन ने कहा- हमारे पास कागज नहीं
छात्रा के पिता जीतू बालू ने बताया कि उनकी बेटी अनुष्का नर्सरी से राव माधव स्कूल में पढ़ रही है। वह आरटीआई से पढ़ाई कर रही थी लेकिन जब स्कूल से टीसी-मार्कशीट मांगे तो उन्होंने 45 हजार रुपए बकाया होना बताया। वह कहने लगे कि जो आपने स्कूल में कागजात दिए थे वो अब हमारे पास नहीं हैं। जुलाई महीने के शुरुआती दिनों से ही कागज लेने वह परेशान हो रहे हैं। इसकी तीन बार शिकायत भी कर चुके हैं लेकिन शिक्षा विभाग ने अब तक टीसी-मार्कशीट नहीं दिलवाई। दरअसल, इस समय छात्र-छात्राओं के एडमिशन चल रहे हैं। ऐसे में एक स्कूल से दूसरे स्कूल में एडमिशन कराने के लिए टीसी-मार्कशीट निकलवाते हैं। इस तरह की शिकायतें इससे पहले भी सामने आती रही हैं।