कलेक्टर ने की मिड डे मील की समीक्षा:अधिकारियों से बोले-शिक्षा के साथ भोजन की गुणवत्ता का रखे ख्याल, उत्कृष्ट कार्य करने वाले शिक्षक होंगे सम्मानित

Uncategorized

मंगलवार को कलेक्टर विकास मिश्रा ने मध्याह्न भोजन योजना की समीक्षा बैठक ली। बैठक में खाद्यान का आवंटन और भोजन के साथ-साथ शिक्षा की गुणवत्ता सुधारने के निर्देश दिए हैं। अधिकारी स्कूलों की सतत निगरानी रखें। भोजन की गुणवत्ता अच्छी होने से बच्चे पढ़ेंगे बैठक में कलेक्टर ने शिक्षा विभाग, खाद्य विभाग, एमडीएम अधिकारी, बीआरसी को निर्देशित किया है कि संयुक्त रूप से भोजन की गुणवत्ता बढ़ाने में ध्यान दे। मध्याह्न भोजन हाइजेनिक और स्वादिष्ट होने से बच्चों में पढ़ाई का इंट्रेस्ट बढ़ेगा और बच्चों की दर्ज संख्या में बढ़ोतरी होगी। सप्ताह में दो दिन स्कूल जाकर भोजन की गुणवत्ता चेक करें। भोजन में मौसमी सब्जी शामिल कराएं। स्कूल के शिक्षकों द्वारा भी उत्कृष्ट कार्य किए जा रहे हैं। ऐसे शिक्षकों को ब्लाॅक स्तर पर सम्मानित कर उनका हौसला बढ़ाएं। स्वास्थ्य विभाग का सहयोग लेकर हाइजीन को बढ़ाने का काम करें ताकि बच्चो के पोषण स्तर के साथ साथ शिक्षा स्तर में सामूहिक विकास हो सके। बैठक में जिला पंचायत सीईओ विमलेश सिंह, जिला आपूर्ति अधिकारी एके श्रीवास्तव सहित अधिकारी मौजूद रहे।