24 घंटों में डेढ़ इंच से ज्यादा बारिश:कालाभाटा बांध के 4 गेट खोले, तालाब में महिला डूबी, आज भी तेज बारिश के आसार

Uncategorized

मन्दसौर जिले में पिछले 24 घण्टों में डेढ़ इंच से अधिक बारिश दर्ज की गई है। जिले में औसत बारिश का आंकड़ा 15.89 इंच तक पहुंच गया है। बीती रात रुक रुक कर तेज बारिश होती रही। जिले में आज (सोमवार) तेज बारिश का अलर्ट जारी किया गया है। वहीं, जिले में अभी तक सीजन में कुल 404 एमएम औसत बारिश दर्ज की गई है। आईएमडी, भोपाल की सीनियर वैज्ञानिक डॉ. दिव्या ई. सुरेंद्रन ने बताया, ‘लो प्रेशर सिस्टम की एक्टिविटी और मानसून ट्रफ प्रदेश से गुजरने से तेज बारिश का दौर बना हुआ है। मानसून ट्रफ और साइक्लोनिक सर्कुलेशन की वजह से फिर से तेज बारिश शुरू होगी। 31 जुलाई या 1 अगस्त से स्ट्रॉन्ग सिस्टम बनेगा।’ शिवना उफान पर कालाभाटा बांध के 4 गेट खोले
पिछले तीन चार दिनों की बारिश से नदी-नाले उफान पर हैं। आसपास के क्षेत्रों में हुई से शिवना नदी पर बने कालाभटा बांध के 4 गेट 4 फिट तक खोलना पड़े। इससे शहर किनारे बहने वाली शिवना का जलस्तर बढ़ गया। वहीं ग्रामीण क्षेत्रों की छोटी रपट, पुलिया ऊपर तक पानी बह रहा है। इधर, सुवासरा थाना क्षेत्र के के निर्धारी नया खेड़ा गांव में तालाब में पशुओं को पानी पिलाने गई 55 वर्षीय महिला रोड़ीबाई पति ओंकारसिंह तालाब में डूब गई। सुवासरा टीआई कमलेश प्रजापति ने बताया कि महिला का शव बरामद कर लिया है। जिले में कहां-कितनी बारिश