24 घंटों में जिले में सवा इंच बारिश हुई:मानसून की लेटलतीफी से शहर के जलाशयों का जल स्तर अब तक नहीं बढ़ा

Uncategorized

मानसून आए डेढ़ महीना समय बीत चुका है। अभी तक जिले में औसत बारिश ही हुई है। हालांकि श्रावण माह की शुरुआत के बाद से ही मौसम सुहाना बना हुआ है, शहर में रिमझिम बारिश का दौर है। जिसके कारण ही तीन दिन में डेढ़ इंच बारिश हो चुकी है। ग्रामीण क्षेत्रों में तेज बारिश देखने को मिल रही है, पिछले 24 घंटे में पीथमपुर में ढाई इंच, नालछा व उमरबन में दो-दो इंच तथा डही, मनावर, सरदारपुर में भी एक-एक इंच बारिश हुई है। जुलाई माह में होने वाली बारिश लगातार दूसरे साल कम दर्ज की गई, अब अगस्‍त माह में मानसून की तेज बारिश की दरकार है। मानसून की गति कम होने के कारण शहर के तालाबों में भी जल स्तर नहीं बढ़ा है। कलेक्‍टर कार्यालय की भू-अभिलेख शाखा से प्राप्त जानकारी के अनुसार बारिश का क्रम लगातार जारी है, पिछले 24 घंटे में जिले में औसत रूप से सवा इंच बारिश हो चुकी है। बारिश का मौसम इसी प्रकार अभी बना रहेगा। धार शहर में 13 इंच, तिरला में सवा 8 इंच, पीथमपुर में 17 इंच, नालछा में 18 इंच, बदनावर में 10 इंच, सरदारपुर में 13 इंच, कुक्षी में 15 इंच, बाग में 16 इंच, निसरपुर में 15 इंच, डही में 9 इंच, मनावर में 12 इंच, उमरबन में साढे 12 इंच, गंधवानी में 18 इंच, धरमपुरी में 14 इंच बारिश हो चुकी है।