अच्छी बारिश के चलते तवा डैम लबाबल होने की ओर है। यहां जलस्तर तेजी से बढ़ रहा है। 24 घंटे में डैम में 3.72 फीट पावी बढ़ गया है। सोमवार सुबह 8 बजे जलस्तर 1156.50 फीट पर आ गया है। ये 31 जुलाई के गवर्निंग लेवल से मात्र डेढ़ फीट नीचे है। इसी तरह से अगर बांध में पानी बढ़ता है तो कल मंगलवार तक प्रशासन गेट खोलने का निर्णय ले सकता है। तवा के कैचमेंट एरिया में कुछ देर रिमझिम बारिश व सतपुड़ा बांध सारनी से पानी छोड़ने से जलस्तर बढ़ रहा है। तवा कंट्रोल रूम के अनुसार 31 जुलाई तक अगर केवल 1158 फीट पर आता है तो डेम से पानी छोड़ा जाएगा। 1 से 15 अगस्त तक 1160 जलस्तर होगा, तब गेट खोलकर पानी छोड़ा जाएगा। बांध का अधिकतम जलस्तर 1166 फीट है। बांध में 13 गेट हैं। आठ घंटे में पहुंचता है सेठानी घाट पानी तवा बांध से छोड़ा गया पानी लगभग 6 से 8 घंटे में नर्मदापुरम के सेठानी घाट तक आ जाता है। बांद्राभान में नर्मदा व तवा नदी का संगम है। दूसरी ओर जबलपुर के पास बरगी जलाशय के गेट खुलने पर पानी 36 से 40 घंटे में नर्मदापुरम आ जाता है। जिला प्रशासन तवा और बरगी बांध के जलस्तर पर लगातार निगरानी रखे हुए है। बरगी बांध के गेट भी सोमवार को खोल जा सकते हैं। इसके लिए प्रशासन ने अलर्ट जारी किया है। तवा बांध की रेलिंग के पास बनेगा सुरक्षा घेरा तवा डेम के गेट खुले तो तवा बांध की रेलिंग से तीन फीट दूर स्टॉपर लगाकर रस्सी का सुरक्षा घेरा बनाया जाएगा। क्योंकि तवा के गेट खुलने पर पर्यटक रेलिंग के नजदीक जाकर सेल्फी लेते हैं। जब तवा बांध से पानी छोड़ा जाता है तो पर्यटकों के वाहनों को डेम तक आने की अनुमति नहीं दी जाती। उनको चेक पोस्ट के पहले रोक लिया जाता है।