सिरोंजा स्थित वन विभाग के डिपो में 9 साल पहले रोपे गए 216 पौधे अब पेड़ बने चुके हैं। शीशम के पेड़ की ऊंचाई तो करीब 25 फीट तक हो चुकी है। नीम, सागौन सहित अन्य किस्म के पौधे भी 10 से 15 फीट के हो गए हैं। 2015 में यह पौधे सागर टिंबर मर्चेंट एसोसिएशन ने लगाए थे। एसोसिएशन के अध्यक्ष विजय भूषण वर्मा ने बताया कि हम लोगों ने उस समय तय किया था कि जो भी पौधा लगाया, उसकी जवाबदारी स्वयं की होगी। जिसका भी पौधा सूखेगा, उस पर 11 हजार रुपए का जुर्माना लगेगा। ऐसा प्रावधान इसलिए किया ताकि सब जिम्मेदारी निभाएं। सभी ने अपनी जिम्मेदारी निभाते हुए लगातार 4 साल तक गर्मियों में विशेष निगरानी की। पानी दिया। इस निगरानी का असर यह रहा कि जुर्माने की नौबत नहीं आई और सभी पौधे अब पेड़ बन चुके हैं।