माह के तीन दिन पहले अच्छी बारिश ने दी राहत:इस सीजन में अब तक 14 इंच बरसात, आज भी सुबह से छाए बादल, तेज बारिश के आसार

Uncategorized

इंदौर में रविवार को कई क्षेत्रों में रिमझिम, हल्की और कहीं तेज बारिश से काफी राहत मिली है। रविवार को हुई ढाई इंच बारिश के बाद इस सीजन में 14 इंच बारिश हो चुकी है। हालांकि पिछले साल इस दौरान 20 इंच से ज्यादा बारिश हुई थी। अभी जुलाई माह का कोटा (12.5) इंच पूरा करने के लिए 2.5 इंच बारिश की जरूरत है जबकि दो दिन बाकी हैं।सोमवार सुबह से भी बादल छाए हुए हैं। मौसम वैज्ञानिकों ने आज इंदौर और आसपास के क्षेत्रों में अच्छी बारिश के आसार जताए हैं। रविवार को तेज बारिश का असर ज्यादातर सांवेर, गौतमपुरा, देपालपुर सहित आसपास के क्षेत्रों में रहा। शहरी क्षेत्रों में रिमझिम और हल्की बारिश ज्यादा रही तो कहीं-कहीं कुछ देर तेज बारिश हुई। इस तरह 24 घंटे में ढाई इंच बारिश हुई। इसके पूर्व इस माह 13 जुलाई को ढाई इंच बारिश हुई थी। अब हाल ही में हुई बारिश से उमस से काफी राहत मिली है। इस जुलाई में अब तक 10 इंच बारिश हो चुकी है जबकि जून माह में 4 इंच बारिश हुई थी। इस जुलाई की बारिश की स्थिति सीनियर मौसम वैज्ञानिक डॉ. दिव्या ई. सुरेंद्रन ने बताया कि लो प्रेशर सिस्टम की एक्टिविटी और मानसून ट्रफ प्रदेश से गुजरने से तेज बारिश का दौर बना हुआ है। मानसून ट्रफ और साइक्लोनिक सर्कुलेशन की वजह से फिर से तेज बारिश शुरू होगी। 31 जुलाई या 1 अगस्त से स्ट्रॉन्ग सिस्टम बनेगा। आज इंदौर में अच्छी बारिश के आसार हैं।