भोपाल में कायस्थ प्रतिभा एवं गौरव सम्मान समारोह:बोर्ड परीक्षाओं के मेधावी विद्यार्थी और विशिष्ट क्षेत्रों में उत्कृष्ट कार्य करने वाले हुए सम्मानित

Uncategorized

अखिल भारतीय कायस्थ महासभा की मध्य भारत प्रादेशिक एवं भोपाल जिला इकाई के संयुक्त तत्वावधान में 28 जुलाई (रविवार) को ‘प्रतिभा सम्मान’ एवं ‘कायस्थ गौरव सम्मान’ राष्ट्रीय तकनीकी शिक्षा प्रशिक्षण एवं अनुसंधान केंद्र भोपाल में आयोजित किया गया। जहां बोर्ड परीक्षाओं में सर्वाधिक अंकों के साथ उत्तीर्ण 40 मेधावी छात्र- छात्राओं का सम्मान किया गया। साथ ही राष्ट्रीय/अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर विशिष्ट क्षेत्रों में उत्कृष्ट कार्य करने वाले कायस्थ समाज के लोगों को मंत्री विश्वास सारंग द्वारा सम्मानित किया गया। “कायस्थ गौरव सम्मान” से सम्मानित समाजजन कार्यक्रम में लेखक व वरिष्ठ पत्रकार महेश श्रीवास्तव, वरिष्ठ आईएएस अजातशत्रु श्रीवास्तव, ओ.पी. श्रीवास्तव, मध्यप्रदेश के वरिष्ठ चिकित्सक निर्भय श्रीवास्तव, प्रशांत श्रीवास्तव, बृजेश श्रीवास्तव, डॉ. अमिता खरे, इंजीनियर प्रवीण सक्सेना को “कायस्थ गौरव सम्मान” से सम्मानित किया गया। अखिल भारतीय कायस्थ महासभा के राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष एवं कैबिनेट मंत्री विश्वास कैलाश सारंग, सुनील श्रीवास्तव, पूर्व सांसद आलोक संजर, अजय श्रीवास्तव (नीलू), बृजेश श्रीवास्तव ने सभी को शॉल और प्रशस्ति पत्र दिया। इस अवसर पर के.सी.श्रीवास्तव, आरती सारंग, अभय प्रधान, अनिल श्रीवास्तव, सीजेपी ब्योहार, महेंद्र श्रीवास्तव, ओ.पी. श्रीवास्तव, दिनेश श्रीवास्तव , दिनेश सक्सेना, डी.के.साधना श्रीवास्तव, राजकुमार श्रीवास्तव, चन्द्रेश सक्सेना, व्योम खरे, सौरभ कुलश्रेष्ठ, गौरव खरे, अमोल सक्सेना, विश्वनाथ भटनागर, राकेश सक्सेना, मुकेश सक्सेना, मीना अरूण श्रीवास्तव, प्रतिभा कुलश्रेष्ठ, रजनीकांत वर्मा, संतोष श्रीवास्तव, रमेश श्रीवास्तव, गौरव खरे, हर्ष कुलश्रेष्ठ, अमोल सक्सेना, मीना अरूण श्रीवास्तव, प्रतिभा कुलश्रेष्ठ, रजनीकांत वर्मा, संतोष श्रीवास्तव, रमेश श्रीवास्तव, भारत भूषण माथुर, एम.के. भटनागर, एस.एस.सक्सेना, आर बी सक्सेना, सरिता सक्सेना सहित समाज के अनेक गणमान्य लोग मौजूद रहे।