सागर में श्री भृगु भार्गव ब्राह्मण समाज सागर संभाग के तत्वावधान में युवक-युवती परिचय सम्मेलन, प्रतिभा सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। जिसमें भृगु ऋषि के वंशजों के रूप में सागर में 35 जिलों के लोग जुटे। इस दौरान समाज की प्रादेशिक महासभा की बैठक भी हुई। प्रदेशाध्यक्ष नर्मदा शंकर भार्गव ने कहा कि बैठक में सर्वसम्मति से प्रस्ताव पारित किया है जो हम भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष, राष्ट्रीय नेतृत्व से मिलकर उन्हें देंगे। जिसमें हम अपनी मांग रखेंगे कि 9 बार के प्रदेश के सबसे वरिष्ठ विधायक गोपाल भार्गव को मध्यप्रदेश की सरकार में महत्वपूर्ण पद दिया जाए। साथ ही यह भी पूछेंगे कि ब्राह्मण समाज से क्या मनमुटाव है जो ऐसा व्यवहार किया जा रहा है? आज ब्राह्मण समाज अपने आप को बहुत उपेक्षित महसूस करता है। ब्राह्मणों ने हमेशा से ही सर्वे भवन्तु सुखिनः की भावना को लेकर काम किया। लेकिन ब्राह्मणों के साथ पिछले कुछ समय से द्वेष भावना रखी जा रही है। दरअसल, मप्र सरकार के मंत्री मंडल के दूसरे विस्तार की सुगबुगाहट तेज हो गई है। जिसको लेकर इन दिनों में मप्र में राजनीति हलचल भी बढ़ गई है।
भार्गव बोले-जो संगठित है, उसी की पूछ परख है
कार्यक्रम के दौरान पूर्व मंत्री गोपाल भार्गव ने कहा कि संगठन में ही शक्ति है और जो संगठित है, उसी की पूछ परख है। कुछ लोग कहते हैं कि राजनीति में अब अच्छे लोग कम बचे हैं। मैं कहता हूं कि राजनीति में युवाओं को आगे आना चाहिए। यदि नई पीढ़ी को नहीं भेजा तो राजनीति दूषित हो जाएगी। मैं सबसे कहना चाहता हूं कि यदि दो संतानें हैं तो एक को नौकरी की तैयारी कराओ और एक से राजनीति जरूर कराएं। भले ही पूर्णकालिक नहीं हो पर दखल जरूर हो। उन्होंने कहा यदि परमार्थ के काम में दखल करेंगे तो आप और भी सफल होंगे। यदि सदमार्ग पर चलें तो लोग बात को मानेंगे।
पद-पॉवर में रहने पर समाज को न भूलें
पूर्व विधायक अरुणोदय चौबे ने कार्यक्रम में कहा कि आज हमारे समाज की आवश्यकता है कि हम सब एकजुट होकर मजबूत रहें। चाहे कोई भी हो, हमें हमारे समाज के लोगों को साथ लेकर चलना पड़ेगा। इसी से हमारी ताकत बढ़ेगी। आगे जब भी ऐसा कार्यक्रम हो तो सर्व समाज की भलाई के लिए सोचें और उस पर अमल करें। हम सब साथ होकर चलें। हमेशा दूसरों की मदद के लिए तत्पर रहें। पद-पॉवर में रहने पर समाज को न भूलें, लोगों की मदद करें।