बांधवगढ़, पाली और नौरोजाबाद में बारिश कम:उमरिया में 342.3 मिमी वर्षा दर्ज, वन विभाग पौधारोपण और रोपाई कार्य में जुटे किसान

Uncategorized

उमरिया जिले में लगातार एक सप्ताह से रिमझिम और तेज बारिश का दौर जारी था। सोमवार को जिला मुख्यालय सहित पूरे जिले में सुबह से मौसम साफ है। जिले में बांधवगढ़,पाली और नौरोजाबाद में बारिश कम हुई है। पाली और नौरोजाबाद में तो पिछली बार की बारिश से इस बार की बारिश के आंकड़े बहुत कम है। जिसको लेकर क्षेत्र वासी में चिंतित है। बारिश के बाद वन विभाग के पौधारोपण और किसानो के रोपा कार्य में तेजी आई है। जिले में अभी भी 35 मिमी वर्षा कम हुई हैं। लेकिन पाली में अभी तक 250 मिमी और नौरोजाबाद में 155 मिमी वर्षा कम हुई है। उमरिया में बारिश के आंकड़े जिले मे बीते 24 घंटे में 3.2 मिमी वर्षा दर्ज की गई जिसमें मानपुर में 4.5 मिमी, नौरोजाबाद में 6.2 मिमी, चंदिया में 8.2 मिमी , करकेली में 3.7 मिमी वर्षा दर्ज हुई है। जिले में 1 जून से लेकर 29 जुलाई तक 342.3 मिमी वर्षा दर्ज हुई है। जिसमें बांधवगढ में 379.9 मिमी, मानपुर में 361.5 मिमी, पाली में 249.6 मिमी, नौरोजाबाद में 282.5 मिमी, चंदिया में 354.4 मिमी, करकेली में 355.7 मिमी वर्षा, बिलासपुर में 424.4 मिमी वर्षा दर्ज हुई है। जबकि गत वर्ष इसी अवधि तक कुल 373.4 मिमी वर्षा दर्ज हुई थी। जिसमें बांधवगढ में 413 मिमी, मानपुर में 326.5 मिमी, पाली में 506.6 मिमी, नौरोजाबाद में 547.8 मिमी, चंदिया में 327.8 मिमी, करकेली में 203.9 मिमी, बिलासपुर मे 403.2 मिमी वर्षा हुई थी।