पठादा गांव में घटिया सीसी रोड का निर्माण हो रहा:ग्रामीणों ने सरपंच और सचिव पर भ्रष्टाचार करने का आरोप लगाया

Uncategorized

विकास के नाम पर गांवों में सीसी रोड निर्माण के नाम पर सरपंच और सचिव की मिली भगत से भ्रष्टाचार किया जा रहा है। सोमवार को जनपद पंचायत छतरपुर की ग्राम पंचायत पठादा अंतर्गत कटारे गांव का पुरवा गांव के कुछ वीडियो वायरल हुए। जिनकी हालत बहुत बेकार है। उक्त सीसी रोड का निर्माण कार्य सरपंच गंगाराम अहिरवार और सचिव अर्जुन सिंह राठौर के द्वारा कराया जा रहा है। ग्रामीण जितेंद्र पटेल ने बताया ने कहा कि सरपंच सचिव के द्वारा गांव में घटिया सीसी रोड निर्माण कराया जा रहा है। इसमें ना बालू लगाई जा रही है ना गिट्टी और ना ही इसमें पत्थर डालकर धंसाई की जा रहे है। केवल डस्ट का उपयोग कर 2 इंच की रोड डाली जा रही है। जो कुछ ही समय मे खराब हो जाएगी। ग्रामीण धर्मेंद्र ने बताया सरपंच सचिव द्वारा पैसे बचाने के चक्कर रोड में सही सामग्री नहीं डाली जा रही है। जिस वजह से रोड कुछ ही समय में खराब हो जाएगा। जनपद सीईओ छतरपुर,अजय सिंह का कहना है कि इस मामले में आपकी माध्यम से जानकारी मिली है। संबंधित अधिकारी को जांच के आदेश करता हूं अगर सही पाया जाता है तो कार्रवाई की जाएगी।