डीटीई:बीटेक की सीटों का आवंटन 5 अगस्त को होगा, च्वॉइस फिलिंग का आज अंतिम मौका

Uncategorized

डायरेक्टोरेट ऑफ टेक्नीकल ‎एजुकेशन (डीटीई) द्वारा बीटेक में‎ प्रवेश के लिए ऑनलाइन काउंसिलिंग प्रक्रिया चल रही है। जेईई मेन के आधार पर बीटेक/बीई में पहले चरण में प्रवेश के लिए रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया खत्म हो चुकी है। अब विद्यार्थियों के पास पसंदीदा कॉलेज में प्रवेश के लिए च्वॉइस फिलिंग भरने के लिए सोमवार को अंतिम मौका है। इसके बाद 30 जुलाई को कॉमन मेरिट सूची उपलब्ध कराई जाएगी। जबकि सीटों का आवंटन 5 अगस्त को किया जाएगा। आवंटित सीटों में प्रवेश विद्यार्थी 10 अगस्त तक ले सकेंगे। वहीं ऐसे विद्यार्थी जिन्हें पसंदीदा कॉलेज या ब्रांच आवंटित नहीं होती तो वे अपग्रेडेशन का विकल्प भी चुन सकते हैं। इसके लिए उनके पास 5 से 10 अगस्त तक का मौका रहेगा। अपग्रेडेशन वाली सीटों का आवंटन 13 अगस्त को किया जाएगा। जबकि प्रवेश 16 अगस्त तक ले सकेंगे। जो विद्यार्थी आवंटित संस्था में प्रवेश लेंगे उन्हें मूल दस्तावेज का भौतिक रूप से सत्यापन भी कराना होगा। पहले चरण में जेईई मेन के आधार पर सीटों का आवंटन होगा डीटीई द्वारा आयोजित इंजीनियरिंग कॉलेजों में प्रवेश के लिए प्रदेशभर के 139‎ कॉलेजों को शामिल किया गया है। ऐसे कॉलेजांे में 56‎490 सीट हैं। ‎पहले चरण की रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया 25 जुलाई खत्म हाे चुकी है। डीटीई से मिली जानकारी के अनुसार बीटेक में प्रवेश के लिए बीते रोज तक 31 हजार 373‎ छात्रों ने रजिस्ट्रेशन कराया है। ये सभी छात्र‎ जेईई (जेईई) मेन देने वाले हैं। पहले चरण में जेईई मेन के आधार पर बीटेक की सीटें आवंटित की जाएंगी। वहीं ऐसे विद्यार्थी जो जेईई मेन में शामिल नहीं हुए थे, वे 12वीं के आधार‎ पर प्रवेश लेने रजिस्ट्रेशन 18 अगस्त तक करा सकेंगे। अब ‎तक कक्षा 12 वीं के एग्जाम की मेरिट के‎ आधार पर प्रवेश लेने क लिए 8969 ‎विद्यार्थी रजिस्ट्रेशन करा चुके हैं। ऐसे छात्रों को दूसरे चरण में 28‎ अगस्त को सीटें आवंटित की जाएंगी।