785 बाघों के साथ टाइगर स्टेट बने मध्यप्रदेश में आज टाइगर डे वन्य प्राणी संरक्षण और रेस्क्यू के लिए अच्छा काम करने वालों को सम्मानित किया जाएगा। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव राजधानी के कुशाभाऊ ठाकरे कन्वेंशन सेंटर में होने वाले राज्य स्तरीय कार्यक्रम में इन्हें सम्मानित करने के साथ कोई नया ऐलान कर सकते हैं। वन और पर्यावरण मंत्री रामनिवास रावत और वन राज्य मंत्री दिलीप अहिरवार भी इस दौरान फारेस्ट अफसरों के साथ मौजूद रहेंगे। एमपी टाइगर फाउंडेशन समिति द्वारा आयोजित कार्यक्रम में टाइगर रिजर्व के सभी क्षेत्र संचालक मौजूद रहेंगे। इसके साथ ही टाइगर रिजर्व एरिया में भी कार्यक्रम किए जा रहे हैं। इस राज्य स्तरीय कार्यक्रम में अच्छा काम करने वाले अधिकारियों और कर्मचारियों का सम्मान भी किया जाएगा। इसके लिए सात कैटेगरी में 19 शासकीय सेवकों का चयन किया गया है। इनका हुआ सम्मान क्राइम इन्वेस्टिगेशन सतपुड़ा टाइगर रिजर्व के मटकुली वन रक्षक नंदकिशोर अहिरवार