बालाघाट में नकली खाद, बीज और कीटनाशक के बड़े मामले के बाद अवैध रूप से खाद और कीटनाशक औषधि के भंडारण का मामला सामने आया है। जिसमें कलेक्टर ने सत्य साई केंद्र के संचालक राधेश्याम तुरकर, सरिता तुरकर, कविता बायोफर्टीलाईजर कंपनी परमालकसा राजनांदगांव, धरती एग्रो केमिकल कंपनी प्रा. लिमिटेड निरी, हिंगना नागपुर महाराष्ट्र और हरबुजा एग्रो केमिकल गांधीनगर गुजरात के खिलाफ, आपराधिक प्रकरण दर्ज करने 28 जुलाई की शाम रामपायली पुलिस को पत्र लिखा है। कृषि अधिकारियों ने थी छापामार कार्रवाई नकली खाद, बीज और कीटनाशक मामले के बाद विभाग को मिली शिकायत पर उपसंचालक कृषि राजेश खोब्रागढ़े, सहायक संचालक विनय धुर्वे, जिला परामर्शदाता हिमांशु टेंभरे और कृषि विकास अधिकारी सुनील कुमार बागडे ने रामपायली थाना क्षेत्र के मेंडकी ग्राम में स्थित सत्य सांई कृषि केंद्र का औचक निरीक्षण किया था। जहां खाद और कीटनाशक दवा का भंडारण पाया गया। कृषि केंद्र में मिला अवैध भंडारण जब्त अधिकारियो को जांच में सत्य सांई कृषि केंद्र में अवैध रूप से धरती एग्रो कंपनी का अमोनियम सल्फेट, 1 किग्रा. पैकिंग के 75 पैकेट, कविता बायोफर्टीलाईजर कंपनी का आनंद छाप सुपर दानेदार 50 किलो. के 20 बैग, हरबुजा एग्रो. केमिकल गांधीनगर का प्रोम 50 किलो. के 17 बैग, भूमि सुधारक 16 बैग, मध्यभारत एग्रो प्रोड. कंपनी का सिंगल सुपर फॉस्फेट दानेदार 50 बैग, 10 बैग पाउडर, पारादीप फास्फेट लिमिटेड कंपनी 20ः20ः0ः13 के 50 किलो. के 50 बैग, इफको कंपनी का 20ः20ः0ः13 के 10 बैग, यूरिया 20 बैग, कोरामंडल फर्टी. लिमिटेड कंपनी का यूरिया 40 बैग के रासायनिक उर्वरक तथा मोती इंसेक्टीसाइड लिमिटेड कंपनी का क्लोरऐन्ट्रानिलिप्रोल 0.4 प्रतिशत जीआर 240 किग्रा., सोनी ऐग्रीटेक प्रायवेट लिमिटेड कंपनी का एक्स-वीड 8 लीटर और रेलिस इंडिया लिमिटेड का कोरांडा 7 लीटर का अवैध भंडारण पाया गया। जिसके कृषि विभाग की टीम ने जब्त कर लिया है। भंडारण और उपलब्धता में मिला अंतर कृषि केंद्र में अवैध भंडारण के साथ ही आईएफएमएस पोर्टल में सत्य सांई कृषि केंद्र मेंडकी में एसएसपी-जिंकेटेड 5 मीट्रिक टन का भंडारण दर्ज है। जबकि भौतिक सत्यापन करने पर 2.50 मीट्रिक टन ही पाया गया। साथ ही रिटेल आईडी में एनएफएल कंपनी का यूरिया 7.86 मी.टन, पीपीएल पारादीप कंपनी का 20ः20ः0ः13 उर्वरक 7 मी. टन दर्ज है लेकिन वास्तविक रूप में एनएफएल कंपनी का यूरिया का स्टॉक ही नहीं था। बिना लाइसेंस कीटनाशक दवा का किया जा रहा था विक्रय दुकान में अवैध खाद और कीटनाशक को लेकर कृषि केंद्र संचालक राधेश्याम तुरकर का कहना है कि खाद एवं कीटनाशक औषधि, उसने न्यू नाकोडा किसान भंडार बालाघाट से क्रय किया है। जबकि उसके पास कीटनाशक दवा विक्रय का लाइसेंस ही नहीं था। वहीं उर्वरक भंडारण और वितरण के संबंध में किसी प्रकार के वास्तविक दस्तावेज नहीं होने पर और स्कंध पंजी, रखरखाव और देयकों का अभिलेखीकरण नहीं पाए पाया गया। किसानों से धोखाधड़ी मामले में अपराध दर्ज करने कलेक्टर ने लिखा पत्र कृषि केंद्र संचालक राधेश्याम तुरकर अवैध से उर्वरक एवं कीटनाशक औषधियों का भंडारण कर जिले में किसानों के छलावा करते हुए आर्थिक लाभ कमाने व्यापार किया जा रहा था। जिस पर कलेक्टर ने कृषि केंद्र प्रो. सारिका तुरकर, राधेश्याम तुरकर और उर्वरक एवं कीटनाशक कंपनियों के खिलाफ मामला दर्ज करने रामपायली थाने को पत्र लिखा गया है। पहले दो मामले में 12 आरोपी हो चुके है गिरफ्तार सत्य सांई कृषि केंद्र में मिले खाद और कीटनाशक के अवैध भंडारण के मामले के पूर्व 13 और 14 जून को दो अलग-अलग मामले में नकली खाद, बीज और कीटनाशक दवा को ब्रांडेड कंपनियों की बोरियों और डब्बों में पैक कर किसानों से धोखाधड़ी कर आर्थिक लाभ अर्जित करने वाले सिद्धी विनायक कृषि केंद्र और एग्रीजोन कृषि केंद्र संचालक और उनके साथियों पर मामला दर्ज किया गया था। जिसमें जिले के 06 और सिवनी, रतलाम, धार, जबलपुर और कटनी के 06 आरोपियों को मिलाकर कुल 12 आरोपियों को वारासिवनी पुलिस, गिरफ्तार कर उन्हें जेल की सलाखों के पीछे भिजवा चुकी है। जिस मामले में भी पुलिस को ब्रांडेड कंपनी की बोरियों के निर्माण कारखाने की जानकारी मिलने की बात की जा रही है, जिसमें पुलिस जल्द ही कार्रवाई कर सकती है। अवैध भंडारण को किया गया जब्त, पुलिस में एफआईआर करने लिखा पत्र कृषि अधिकारी राजेश खोब्रागढ़े ने बताया कि अवैध रूप से बिना अनुज्ञप्ति के खाद और कीटनाशक भंडारण की जानकारी के बाद कृषि केंद्र का निरीक्षण किया गया तो यहां भारी मात्रा में विभिन्न कंपनियों की खाद और कीटनाशक दवा मिली है। जिस पर एफआईआर दर्ज करने के कलेक्टर के माध्यम से पत्र रामपायली थाने को लिखा गया है।