कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में सम्मान समारोह:दो छात्रा सहित शिक्षक और राजस्व निरीक्षक को कलेक्टर ने स्टार आफ द मंथ से किया सम्मानित

Uncategorized

डिंडोरी में सोमवार को कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में कलेक्टर ने दो छात्राएं आकांक्षा श्रीवास्तव ,सोनिया वनवासी ,शिक्षक ब्रेश कुमार बरखाने, राजस्व निरीक्षक हेमंत सिंह उईके को प्रमाण पत्र को उत्कृष्ट कार्य के लिए स्टार ऑफ द मंथ पुरस्कार से सम्मानित किया। टीएल बैठक में मौजूद अधिकारियों ने तालियों की गड़गड़ाहट से सबका उत्साह वर्धन किया। जानिए क्यों किया गया सम्मानित आकांक्षा श्रीवास्तव: जवाहर नवोदय विद्यालय धमन गांव में कक्षा ग्यारहवीं की छात्रा है। एनसीसी के वार्षिक शिविर में बेस्ट कैडेट का अवॉर्ड मिला है। मई 2023 में युविका प्रोग्राम (युवा वैज्ञानिक) के तहत सतीश धवन एरो स्पेस सेंटर में 15 दिन का प्रशिक्षण प्राप्त किया था। सोनिया वनवासी: जवाहर नवोदय विद्यालय धमन गांव से 12 की परीक्षा पास कर गेल्स उत्कर्ष सुपर 60 कोचिंग में सिलेक्ट हुई और अब आईआईटी रुड़की में 823 रैंक हासिल की है। सोनिया अब इंजीनियरिंग की पढ़ाई के लिए एडमिशन लेने वाली है। सोनिया वनवासी की मां सरोज वनवासी बरेला टोला सक्का में आंगनबाड़ी कार्यकर्ता और पिता राधेश्याम वनवासी मजदूर है। हेमंत सिंह उईके: मार्च 2022 में अमरपुर राजस्व निरीक्षक के पद पर पद स्थापना हुई। राजस्व महा अभियान के दौरान नक्शा तरमीम, ईकेवाईसी, नामांतरण, सीमांकन के कार्यों में उत्कृष्ट कार्य किया है। ब्रेश कुमार बरखाने: अप्रैल 2023 में ग्राम भर्रा टोला सिंगार सत्ती में पदस्थ हुए। प्राथमिक शाला में पांचवी कक्षा में 08 बच्चे थे।बच्चो को तैयारी करवाई और चार बच्चो का नवोदय विद्यालय प्रवेश परीक्षा,तीन एकलव्य विद्यालय और 1 छात्रा का कन्या शिक्षा परिसर में सलेक्शन हुआ, लिहाजा अब दूसरे बच्चे स्कूलों से टीसी लेकर शासकीय स्कूल में एडमिशन ले रहे है। कलेक्टर बोले ये काम करने वालों के लिए आइना कलेक्टर ने अधिकारियों के सामने इन्हें सम्मानित करते हुए कहा कि अगर अपना काम आप लगन और ईमानदारी से करते है तो उसके बेहतर और बेहतर परिणाम सामने आते है।