नीमच कलेक्टर दिनेश जैन कलेक्टोरेट स्थित सभा कक्ष से प्रति सोमवार की तरह सोमवार को भी वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए मनासा क्षेत्र की पांच ग्राम पंचायत के ग्रामीणों से रूबरू हुए। कलेक्टर ने ई-जनसुनवाई में मनासा क्षेत्र कि ग्राम पंचायत अरनिया माली, नलखेडा, अल्हेड़, जालीनेर और चुकानी के ग्रामीणों की समस्याओं को सुना और संबंधित अधिकारियों को निराकरण के निर्देश दिए। कलेक्टर ने जिले के सभी आंगनवाड़ी केंद्र में दर्ज सभी बच्चों के जन्म प्रमाण पत्र, आधार कार्ड, समग्र आईडी एवं जाति प्रमाण पत्र अनिवार्य रूप से बनाने और सभी आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं को दर्ज बच्चों की सूची तैयार कर उक्त में से यदि काई दस्तावेज बनना शेष हो तो अनिवार्य रूप से बनवाने के निर्देश जिला महिला और बाल विकास विभाग के अधिकारियों को दिए। कलेक्ट ने इन ग्राम पंचायत में राजस्व महा-अभियान के तहत बी.एन.वाचन नामांतरण, बंटवारा के मामलों के निराकरण और खसरा ई-केवाईसी, स्वामित्व योजना के तहत आबादी के अधिकार अभिलेख वितरण की प्रगति की जानकारी लेते हुए निर्देश दिए कि सभी खातेदारों, किसानों के आधार, समग्र खसरे के ई- केवाईसी का काम पूरी करवाने के निर्देश दिए। ग्राम पंचायत जालीनेर के ग्रामीणों ने जल जीवन मिशन के ठेकेदार द्वारा पेयजल पाइप लाइन की खुदाई के कारण मुख्य मार्ग की पुरानी नाली बद कर देने और मार्ग पर जल भराव की समस्या से निजात दिलाने की शिकायत पर संबंधित ठेकेदार से नाली खुलवाकर पानी की निकासी के समुचित करवाने के निर्देश जल जीवन मिशन के अधिकारियों को दिए। प्राथमिक विद्यालय जालीनेर के भवन मरम्मत का प्रस्ताव भेजने। स्वीकृति होने पर भवन की मरम्मत करवाने के निर्देश दिए। कलेक्टर ने ग्राम अल्हेड में ग्रामीणों की मांग पर गांव में घरों के सामने और-आसपास स्थित रेडियो को तत्काल हटवाने के निर्देश पटवारी, पंचायत सचिव व तहसीलदार को दिए। ग्राम पंचायत नलखेड़ा के स्कूल में शिक्षकों की कमी पर कलेक्टर ने बगैर सक्षम स्वीकृति के अवकाश पर गए शिक्षक के खिलाफ कार्रवाई करने और अतिथि शिक्षकों की व्यवस्था करने के निर्देश दिए। कलेक्टर ने शाला में विद्यार्थियों की उपस्थिति पर विशेष ध्यान देने के निर्देश भी शिक्षकगणों को दिए। आज यानी सोमवार की ई-जनसुनवाई में कलेक्टर के साथ अलग-अलग विभागों के अधिकारियों प्रतिनिधि मौजूद रहे। वहीं ग्राम पंचायत में भी सरपंच सचिव पटवारी सहित अन्य कर्मचारी अधिकारी और ग्रामीण मौजूद रहे।