एमडी पावडर की तस्करी करते दो गिरफ्तार:कोतवाली पुलिस की कार्रवाई; 7.5 हजार का माल जब्त

Uncategorized

कोतवाली पुलिस नशीली वस्तुओं की बिक्री करने वालों पर कार्रवाई करने सक्रिय नजर आ रही है। जहां पुलिस ने एमडी पावडर ड्रग्स की तस्करी करते 2 लोगों को गिरफ्तार किया है। कोतवाली थाना प्रभारी सतीश तिवारी ने सोमवार दोपहर 2 बजे जानकारी देते हुए बताया कि मुखबिर ने सूचना दी थी कि काली चौक से सूफी नगर रोड मीनाक्षी एकेडमी के पास दो व्यक्ति मादक पदार्थ एमडी पावडर अपने पास रखे हैं। पुलिस अधीक्षक सुनील कुमार मेहता, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक गुरूप्रसाद शर्मा और अनुविभागीय अधिकारी पुलिस पूजा पांडे के मार्गदर्शन में थाना स्तर पर टीम गठित कर दबिश दी गई और 2 लोगों को अवैध मादक लिए पकड़ा गया। जिनसे 2.58 ग्राम एमडी पावडर को जब्त किया गया। दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर आरोपियों के विरुध्द 8/22 एनडीपीएस एक्ट का अपराध पंजीबद्व कर कार्रवाई की गई और एमडी पावडर के अन्य स्त्रोतों का भी पता किया जा रहा है। दोनों आरोपियों के विरुध्द पूर्व से सट्टा, मारपीट जैसे अपराध पंजीबद्ध है। पकड़े गए आरोपियों में मनीष बघेल पिता राम मिलन बघेल उम्र 28 वर्ष निवासी डीपी चतुर्वेदी कॉलेज के पास सीवी रमन वार्ड सिवनी, हर्षिल बघेल पिता जयनारायण बघेल उम्र 24 वर्ष निवासी ग्राम बींझावाडा थाना डूंडा सिवनी के नाम शामिल हैं।