सारंगपुर में तेज बारिश:बोड़ा में दुकानों में घुसा पानी, उतावली और नेवज नदी उफान पर; कालीसिंध में नहीं आया पानी

Uncategorized

बीते तीन दिनों से कभी रुक-रुककर कभी अचानक हो रही तेज बारिश से पचोर में नेवज और उतावली नदी उफान पर है। जबकि सारंगपुर में कालीसिंध नदी के ऊपरी हिस्से में बेरछा बागली क्षेत्र में बारिश कम होने के कारण अभी तक छोटे पुल के समीप बने स्टाप डेम के भी नीचे से पानी बह रहा है। रविवार को बोड़ा कस्बे में तेज बारिश से सड़को पर घुटने घुटने पानी बह निकला, जिसके कारण कई दुकानों में पानी घुस गया। रविवार को दिनभर बारिश का दौर चलता रहा। इस कारण पास के कस्बे बोड़ा में करीब एक फिट से अधिक पानी सड़कों पर बह निकला। जिससे कई कपड़े और किराने की दुकानों में पानी घुस गया। इधर, पचोर में नेवज नदी और उतावली नदी उफान पर है। पचोर नपा ने निचली बस्ती क्षेत्रों में बाढ़ की स्थिति में अलर्ट जारी कर चेतावनी दी है। हालांकि, अभी नेवज में पानी पुल से एक डेढ़ फीट नीचे बह रहा है। लेकिन पुल से ऊपर आने की स्थिति में निचली बस्तियो में पानी घुसने का अंदेशा बढ़ जाता है। वहीं सारंगपुर में होकर गुजर रही कालीसिंध पर कुंडालिया डेम अभी 6 मीटर खाली है। सावन का एक सप्ताह बीत जाने के बावजूद सारंगपुर शहर में स्टाप डेम के ऊपर से एक बार भी पानी नहीं निकल सका। जबकि बीते साल सावन की शुरुआत में ही छोटे पुल से आवागमन बाधित हो गया था। वहीं पचोर से होकर गुजर रही नेवज नदी पर मोहनपुरा डेम बनाए गए है. जहां मोहनपुरा डेम लबालब भराने पर रविवार को दो गेट खोलकर 280 क्यूमेक पानी लगातार छोड़ा जा रहा है। वहीं पिपलिया रसोड़ा पचोर के बीच उतावली नदी के पुल पर पानी होने से दोपहर तीन बजे बाद नरसिंहगढ़ पचोर मार्ग बंद है। इस कारण नरसिंहगढ़-पचोर आने जाने वाले यात्रियों के लिए अब ब्यावरा होकर रूट डायवर्ट किया गया है। मोहनपुरा डेम के दो गेट सुबह खोले गए थे। अभी पानी बढ़ने के बाद रात को 8 बजे दो गेट और खोल दिए गए हैं। अब मोहनपुरा डेम के 4 गेट 560 क्यूबेक पानी लगातार छोड़ा जा रहा है।