ग्वालियर में शुक्रवार-शनिवार दरमियनी रात बहोड़ापुर में सड़क पर नगर निगम की लापरवाही से खुले छोड़े गए गड्ढे में गिरकर एक युवा की मौत हो गई है। रविवार को इस मामले की गंभीरता को समझते हुए खुद केन्द्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने पूरे मामले को संज्ञान में लिया है। पहले पीड़ित परिवार के बारे में जानकारी ली।
फिर कलेक्टर ग्वालियर को निर्देशित किया है कि ग्वालियर के सभी निर्माण स्थलों पर सुरक्षा नियामकों का पालन को सुनिश्चित करें। जिससे इस तरह के हादसे की पुनरावृति न हो। इसके साथ ही प्रदेश सरकार के ऊर्जा मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर ने भी पीड़ित परिवार से मुलाकात की है। उनको हर संभव मदद का अश्वासन दिया है। ग्वालियर में शुक्रवार देर रात काम कर लौट रहे पार्षद सकील मसंूरी के भांजे शाहिद आफरीदी अपने दोस्तों मोहसिन व शाहरूख के साथ काम कर वापस घर लौट रहे थे, लेकिन बहोड़ापुर सागरताल रोड पर मुस्कान वाटिका के पास सीवर के लिए खोदा गया गड्ढा को नगर निगम ने लापरवाही से खुला छोड़ दिया था। जिसमें शाहिद की एक्टिवा आगर गिरी थी। हादसे में शाहिद आफरीदी की मौके पर ही मौत हो गई थी, जबकि मोहसिन गंभीर रूप से घायल हो गया था। इस मामले में नगर निगम के पीएचई विभाग की लापरवाही साफ तौर पर सामने आई थी। इस मामले में पुलिस ने मर्ग कायम कर मामले की जांच शुरू कर दी थी।
केन्द्रीय मंत्री सिंधिया ने मामले का लिया संज्ञान
केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया को जैसे ही ग्वालियर में स्कूटी सवार लड़कों के 8 फ़ीट गड्ढे में गिरने व एक युवक की मौत की सूचना मिली तो केंद्रीय मंत्री ने तुरंत ग्वालियर के कलेक्टर को फ़ोन करके निर्देश दिए। सिंधिया ने निर्देशित किया है कि ग्वालियर में जितनी भी जगह निर्माण कार्य चल रहे है सभी जगहों पर सेफ़्टी नियम का पालन हो। सभी निर्माण स्थानों पर लाइट, रेडियम टेप लगाएं व क्षेत्र पर घेरा भी बनाया जाए। केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ग्वालियर के सभी बड़े विकास कार्यों का डैशबोर्ड बनाकर रेगुलर अपडेट भी ले रहे है ।
सिंधिया के बदले ऊर्जा मंत्री पहुंचे पीड़ित के घर
केंद्रीय मंत्री सिंधिया ने प्रदेश सरकार में ऊर्जा मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर को मृत लड़के परिवार से मिलकर उनका ढाढ़स बांधने के लिए आग्रह किया था। जिस पर ऊर्जा मंत्री तोमर ने 24 वर्षीय मृतक शाहिद अफरीदी पुत्र इकबाल के गंजी वाला मोहल्ला देव नगर स्थित घर पहुंचकर पीड़ित व दुखी परिवार को ढाढ़स बंधाया है। साथ ही परिवार के लिए 25000 रुपए सहायता की घोषणा की है। साथ ही हादसे में घायल मोहसिन के घर पहुंचकर भी ऊर्जा मंत्री ने बातचीत की है।