सड़कों के एक्सटेंशन के नाम पर भ्रष्टाचार:पीडब्ल्यूडी इंजीनियर 10 लाख की रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार

Uncategorized

नर्मदापुरम संभाग के लोक निर्माण विभाग (पीडब्ल्यूडी) के एक्जीक्यूटिव इंजीनियर (ईई) अरसी तिरोले को लोकायुक्त पुलिस ने 10 लाख रुपए की रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया। ईई अपने बंगले पर बैतूल के सड़क ठेकेदार अंकुर तातेड़ से सड़क के काम की अवधि बढ़ाने के लिए रिश्वत ले रहे थे। लोककायुक्त ने तिरोले को भ्रष्टाचार अधिनियम के तहत गिरफ्तार किया है। लोकायुक्त ने कार्रवाई रविवार शाम 5 बजे शुरू की, जो देर रात तक जारी रही। लोकायुक्त पुलिस ने 10 लाख रुपए नकद सहित कई दस्तावेज जब्त किए हैं। तिरोले के घर की जांच भी की जा रही है। सूत्रों के अनुसार, ठेकेदार को 17 करोड़ का काम मिला था। इसमें 13 करोड़ का भुगतान हो गया था। काम पूरा न होने से 3 करोड़ का भुगतान बाकी था। उसने अवधि बढ़ाने की मांग की थी। 20 लाख रुपए मांगे थे,12 लाख में तय हुई थी डील
लोकायुक्त एसपी मनु व्यास ने बताया कि तिराले ने बैतूल के ठेकेदार से रिश्वत मांगी थी। ठेकेदार को बैतूल के मुलताई और भैंसदेही की 8 सड़कों का काम मिला था। सड़क समय सीमा में पूरी नहीं हुई थी, इसलिए कार्य की अवधि बढ़ाने के लिए एक्जीक्यूटिव इंजीनियर ने 20 लाख रुपए मांगे थे। 12 लाख रुपए में बात तय हुई थी। रविवार को ठेकेदार ने तिरोले को जैसे ही पैसे दिए उसे गिरफ्तार कर लिया गया।