बोझ उठाने के काम में आने वाले करीब 5-6 लोगों के करीब 25 गधे पिछले 4-5 दिनों से लापता हैं। गधे चोरी हो गए या लापता हैं यह पता नहीं चल रहा है, हालांकि गधा मालिकों को चोरी की आशंका है। इसकी शिकायत लेकर एक दिन पहले कुछ गधा मालिक कोतवाली थाने पहुंचे। पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज खंगाले। हालांकि, गधे कहीं नजर नहीं आए। गधा मालिक जितेंद्र प्रजापति के अनुसार चार दिनों से मेरे 12 गधे घर वापस नहीं लौटे। काफी तलाश करने पर भी जब गधे नहीं मिले तो इसकी शिकायत कोतवाली थाने में की। वहीं एक अन्य गधा मालिक ने कहा मेरे 4 गधे लापता हैं। इसी तरह कुछ अन्य लोगों के भी गधे गायब हुए हैं। प्रजापति समाज के कुल छह लोगों की शिकायत पर पुलिस ने फिलहाल मामला जांच में लिया है और गधों की तलाश की जा रही है। गधा मालिकों का कहना है कि घर से गधे खुल गए थे। उनके बच्चे दिख रहे हैं, लेकिन बड़े गधे नहीं दिखे। सीसीटीवी चेक कराने का आवेदन दिया है। एक गधे की कीमत करीब 25-30 हजार रूपए है। बस स्टैंड, पाला बाजार, शनवारा क्षेत्र से गधे कहीं चले गए। कैमरे में कहीं गधे नजर नहीं आए। टीआई बोले- सीसीटीवी कैमरे से तलाश रहे -कोतवाली थाना टीआई सीताराम सोलंकी ने कहा- दो तीन गधा मालिक आए थे। प्रतापपुरा, शिकारपुरा क्षेत्र में रहते हैं। पानी के दौरान गधे छूटे थे। कैमरे चेक करा रहे हैं। मक्खी पानी से बचने के लिए और घास की तलाश में वही कहीं जाते हैं। हमारे क्षेत्र में कैमरे में दिखेंगे तो हम उनकी तलाश करेंगे।