वृहद कन्या आश्रम पहुंचे कलेक्टर:छात्राओं को दी मैगी पार्टी; हर रविवार नवोदय विद्यालय प्रवेश परीक्षा की तैयारी के लिए फ्री कोचिंग शुरू

Uncategorized

रविवार को कलेक्टर विकास मिश्रा ने वृहद कन्या आश्रम में रह कर पढ़ाई वाली छात्राओं को मैगी पार्टी दी और नवोदय विद्यालय प्रवेश परीक्षा की तैयारी के लिए प्रेरित किया। इससे पहले स्वास्थ्य विभाग की टीम ने 95 छात्राओं का स्वास्थ्य परीक्षण भी किया। छात्राओं का बेस मजबूत होना जरूरी, तभी तो करेंगी आगे की तैयारी कलेक्टर ने टीचर्स और हास्टल अधीक्षिका को निर्देशित किया ग्रामीण इलाकों से आकर अपने माता-पिता से दूर रहकर छात्राएं हास्टल में रहकर पढ़ाई करने आती हैं। शिक्षा के साथ-साथ उनको अच्छे संस्थान में उच्च शिक्षा के लिए एडमिशन मिल सके। इसलिए छात्राओं को शुरू ही परीक्षा की तैयारी करानी शुरू करनी चाहिए ताकि हिचक दूर हो। इसलिए अब हर रविवार को प्रयाग कोचिंग के माध्यम से कक्षा पांच में पढ़ने वाली छात्राओं को नवोदय विद्यालय प्रवेश परीक्षा की तैयारी करने के लिए अलग से फ्री में पढ़ाया जाएगा। जिससे छात्रावास से अधिक से अधिक छात्राओं को नवोदय विद्यालय में प्रवेश दिलाया जा सके। इस दौरान छात्रावास अधीक्षिका सत्यभामा पूषाम सहित टीचर्स और प्रयाग कोचिंग का स्टाप मौजूद रहा।